आगामी दो-तीन माह में मिशन मोड पर कराया जाएगा राजस्व प्रकरणों का निराकरण-कलेक्टरnarmadanewstimes. in

 आगामी दो-तीन माह में मिशन मोड पर कराया जाएगा राजस्व प्रकरणों का निराकरण-कलेक्टर


कलेक्टर ने आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को दी जानकारी

कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव में सराहनीय भूमिका हेतु पत्रकारों को किया स्मृति चिन्ह भेंट

अनूपपुर । 17 फरवरी 2025 कलेक्टर  हर्षल पंचोली ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अनूपपुर जिले में आगामी दो-तीन माह में मिशन मोड पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत किसानों के राजस्व प्रकरण फौती नामांतरण, नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम एवं नक्शा दुरूस्ती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण मिशन मोड में किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को लाभ देना है तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के आधार पर करना है।   

पत्रकार वार्ता में सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री कुसुम मरकाम, जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी  अमित श्रीवास्तव सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉफ उपस्थित थें।  

पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घोषणा के अनुरूप जिला खनिज प्रतिष्ठान मद पार्ट-बी के तहत पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव के दौरान पत्रकारों की सराहनीय भूमिका हेतु पत्रकारों का हृदय से आभार मानते हुए कहा कि नर्मदा जयंती में पत्रकारों का सहयोग प्रशंसा योग्य है। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं पत्रकारों की भूमिका नर्मदा जयंती के अवसर पर सकारात्मक रही तथा इसका प्रचार एवं प्रसार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया गया जिसकी चर्चाएं पूरे मध्य प्रदेश पर रही। इस दौरान कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव में सराहनीय भूमिका हेतु पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget