**इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग के विद्यार्थियों ने यू जी सी नेट की परीक्षा में लहराया परचम।narmadanewstimes. in

 **इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग के विद्यार्थियों ने यू जी सी नेट की परीक्षा में लहराया परचम।


 *परिणाम से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का हुआ संचार: डॉ संतोष सोनकर* 

अमरकंटक । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के अंग्रेजी और विदेशी भाषा के विद्यार्थियों ने परचम लहरा दिया। सत्र 2021-2023 की छात्रा कुमारी राजश्री सिंह एवं छात्र मनीष उइके ने जे आर एफ उत्तीर्ण किया और छात्रा स्वपनिता महाउत, लुलु परवी ने नेट उत्तीर्ण किया। इसी सत्र के छात्र देवदत्त प्रधान ने नेट फॉर पी एच डी की परीक्षा उत्तीर्ण किया। सत्र 2022-2024 के विद्यार्थी सुश्रुत रंजन पटनायक ने भी नेट, कृष्णचन्द्र एम और गौरी जी पी ने नेट फॉर पी एच डी की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए ये अच्छी और सकारात्मक खबर है इस तरह के सकारात्मक परिणाम से अन्यत्र बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।डॉ संतोष सोनकर ने कहा कि ये परिणाम विभाग के लिए ही  नहीं अपितु समूचे विश्वविद्यालय के लिए अच्छी खबर है।

 शिक्षक प्रो. कृष्णा सिंह, प्रो. अभिलाषा, डॉ मोहम्मद तौसीफ़ उर रहमान, डॉ ऋतुराज त्रिवेदी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को फोन के माध्यम से शुभकामना दी। समूचा विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget