प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में , लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन
अनूपपुर ।दिनांक 19 अप्रैल 2025 को, लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जयंती पर व्याख्यानमाला का गरिमामय आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में माननीय राजेन्द्र तिवारी, जिला संघ संचालक, अनूपपुर की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन से हुआ । प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना ने अपने स्वागत उद्बोधन में आमंत्रित वक्ता गिरीश पटेल, अध्यक्ष प्रलेस, श्रीमती सुधा शर्मा,एडवोकेट,सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम अनूपपुर, प्रख्यात हास्य व्यंग्य कलाकार पवन छिब्बर का स्वागत करते हुए, लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर के जीवन चरित्र, आदर्श प्रशासन और उनके द्वारा कराये गये लोक कल्याण के कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला । गिरीश पटेल ने लोक माता अहिल्या बाई के सांगोपांग जीवन की समीक्षा करते हुए सम्पूर्ण भारत में उनके द्वारा कराये गये तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार कार्यों को व्याख्यायित किया । हास्य-व्यंग्य कलाकार पवन छिब्बर ने अपने हास्यात्मक अंदाज में छात्रा-छात्राओं से संवाद करते हुए देवी अहिल्या बाई की उदारता एवं उनके शिवत्व आराधना पर अपनी बात कहीं । श्रीमती सुधा शर्मा, एडवोकेट ने देवी अहिल्या बाई के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान प्रजा पालक तथा आदर्श शासिका निरुपित किया । राजेन्द्र तिवारी, जिला संघ संचालक, अनूपपुर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पालन करते हुए अपने गुरुजनों के सानिध्य में अपना व्यक्तित्व देवी अहिल्या बाई होलकर के आदर्श जीवन के गुणों को आत्मसात करने हेतु अपना ओजस्वी व्याख्यान दिया । कार्यक्रम का काव्य मय एवं सफल संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष हिन्दी ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जे.के.सन्त ने आभार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डे, डॉ. विनोद कोल, डॉ. अमित भूषण द्विवेदी, डॉ. रामायण वर्मा, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. शहबाज खान, डॉ. तरन्नुम शरबत, डॉ. पूनम धांडे, डॉ. आकांक्षा राठौर, सूरज परवानी, डॉ. सुधा राठौर, डॉ. देवेन्द्र बागरी, डॉ. प्रीति वैश्य सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं ।