*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन narmadanewstimes. in

 *शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


*

अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 9 मई 2025 दिन शुक्रवार को बाल संरक्षण विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान  एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को यूनिसेफ के सहयोग से संचालित आवाज संस्था द्वारा प्रायोजित किया गया । कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में हुआ । इस अवसर पर आवाज संस्था के समन्वयक  विजय बघेल एवं  देवेंद्र गुप्ता  ने उपस्थित विद्यार्थियों को बाल संरक्षण के संबंध में अनेक महत्त्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया। किशोर न्याय अधिनियम और बच्चों के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सक्सेना ने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए, यदि वे जागरूक होंगे तभी अपने आसपास होने वाले बाल दुर्व्यवहार एवं बाल अधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं के विरुद्ध आवाज उठा सकेंगे ।

इस कार्यक्रम में तुलसी महाविद्यालय के साथ जिले के अन्य महाविद्यालयों के सीनियर वॉलिंटियर्स को भी आमंत्रित किया गया था और सभी ने महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के समन्वयन एवं डॉ. सत्येंद्र सिंह चौहान के संयोजन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नीरज श्रीवास्तव, प्रो. विनोद कुमार कोल, प्रो.पूनम धांडे, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. दीपक गुप्ता एवं डॉ. नंदलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुसुम केवट, मुकेश कुमार ,राहुल साहू, हेमंत प्रजापति, निहारिका, आशीष गुप्ता, प्रियांशु अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget