*अनूपपुर पुलिस द्वारा आनलाईन गेमिंग एप 11 x Play और Myfairplay से धोखाधड़ी करने एवं सट्टा खिलाने के प्रकरण में गिरोह के 06 अन्य आरोपी पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तारnarmadanewstimes. in


 *अनूपपुर पुलिस द्वारा आनलाईन गेमिंग एप 11 x Play और Myfairplay से धोखाधड़ी करने एवं सट्टा खिलाने के प्रकरण में गिरोह के 06 अन्य आरोपी पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार


अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी के द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) भेजी गई कोतवाली पुलिस टीम ने जिले में गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं आनलाईन सट्टा खिलाने के थाना कोतवाली अनूपपुर में पंजीबद्ध प्रकरण में गिरोह के 06 अन्य आरोपियों को पुणे (महाराष्ट्र) से रंगे हाथों पकड़ा जाकर  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अनूपपुर पुलिस द्वारा अब तक उक्त अंतर्राज्यीय गिरोह के 13 आरोपियों को कोतमा, इन्दौर एवं पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है है कि दिनांक 12.07.25 को फरियादी दीपक राठौर पिता श्री बेसाहूलाल राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी अनूपपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर  मोती उर रहमान जी से मिलकर शिकायत दी गई कि संस्कार जायसवाल एवं घनश्याम बसोर दोनो निवासी कोतमा द्वारा गेमिंग एप में पैसा लगाकर पैसा दोगुना, तिगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर पांच हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 350/25 धारा 318 (4).3(5), 112 बी.एन.एस. 4 (क) पब्लिक गैम्बलिंग ऐक्ट पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी संस्कार जायसवाल पिता भरत जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 05 कोतमा एवं घनश्याम बसोर पिता स्व. मोटू बसोर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 शिव मंदिर के पीछे कोतमा को गिरफ्तार करने पर खुलासा हुआ कि उक्त गिरोह का नेटवर्क इन्दौर शहर से चलाया जा रहा है। इन्दौर के प्लेटिनम पैराडाइज कालोनी के फ्लैट में रहकर भिलाई (छ.ग.) निवासी मोहम्मद कैफ एवं मोहम्मद रिजवान के द्वारा आनलाईन गेमिंग एप 11x play और myfairplay में आनलाईन सट्टा से दोगुना और तीन गुना रकम का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा इन्दौर के प्लैटिनम पैराडाइज कालोनी में रेड कर पांच आरोपियों प्रवीण पण्डित निवासी ग्राम भदना थाना आन्द्रा थारी जिला मधुबनी बिहार, सानित मानिकपुरी निवासी कठौतिया थाना मेंहदवानी जिला डिण्डौरी, सारिक अली निवासी भिलाई पावर हाऊस जिला भिलाई छ.ग.. रोहित जोशी निवासी कैम्प नम्बर 01 रोड नम्बर 18 भिलाई छ.ग. आकाश कटारे निवासी सेक्टर न. 07 भिलाई छ.ग. को इन्दौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त 03 टेबलेट 13 एण्ड्रायड मोबाईल फोन, 20 सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड एवं 25000 रूपये नगदी जप्त किये गये है एवं आरोपियों के बैंक एकाउंट फ्रीज करा दिये गये।  

           गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ पर खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना कैफ खान एवं रिज़वान खान दोनों निवासी भिलाई  ( छत्तीसगढ़ )अपने साथियों के साथ पुणे (महाराष्ट्र) से गैमिंग एप चलाकर जिले में धोखाधड़ी एवं ठगी कर रहा है जो टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक विनय बैस की टीम के द्वारा अलहो टावर बिल्डिंग थाना बानेर पुणे (महाराष्ट्र) में रेड कर 06 आरोपियों दिशांत खान पिता जफर खान उम्र 21 वर्ष निवासी भिलाई पावर हाऊस जिला दुर्ग छ.ग., सुशील सिंह उइके पिता गणेशराम उइके उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भेलमा टिकरी थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग., रामावतार साहू पिता गोपाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी थाना नवागंज जिला जांजगीर चांपा छ.ग. रूपेश बैगा पिता सालिकराम बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड न. 08 भालूमाड़ा रोड कोतमा जिला अनूपपुर, पुरूषोत्तम वर्मा पिता रवि वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड न. 38 गायत्री मंदिर के पास कोटा थाना गायत्री मंदिर जिला रायपुर छ.ग., युगल किशोर श्रीवास पिता देवनारायण श्रीवास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम झरना थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा छ.ग. को वारदात में प्रयुक्त किये जा रहे लैपटाप 02 नग टैब, 16 नग एण्ड्रायड मोबाईल एवं 50 से अधिक मोबाईल सिम के साथ रंगे हाथो पकड़ा जाकर गिरफ्तार कर थाना अनूपपुर लाया गया । बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी द्वारा स्वयं थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर पुणे (महाराष्ट्र ) से गिरफ्तार आरोपियों से  गहन पूछताछ की गई ।

 *पुलिस टीम को पुरस्कार* 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी द्वारा टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, शिवशंकर प्रजापति, संदीप साहू, महेन्द्र राठौर, विनय बैस, सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा की टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

 *अनूपपुर पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि रकम को दोगुना एवं तिगुना करने के लालच में किसी भी प्रकार के आनलाईन गेमिंग एप या आनलाईन सट्टा जैसे नेटवर्क से सावधान रहे एवं इस तरह के फोन काल या सोशल मीडिया पर किसी  व्यक्ति के द्वारा सम्पर्क करने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget