*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विकसित मध्यप्रदेश @2027 के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण *narmadanewstimes. in

 *शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विकसित मध्यप्रदेश @2027 के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण *


 

अनूपपुर । पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य, माननीय राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता एवं माननीय मंत्री जी, उच्च शिक्षा के विशिष्ट आतिथ्य में विकसित मध्यप्रदेश @2047 के अंतर्गत रोजगार आधरित शिक्षा : रूझान एवं नए अवसर पर एकदिवसीय  राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 23 जुलाई 2025 को कुशाभाऊ हॉल भोपाल में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महाविद्यालय के विज्ञान भवन के सेमीनार हॉल किया गया जिसे बड़ी संख्या में छात्र/ छात्राओं सहित शैक्षणिक स्टॉफ के द्वारा इस कार्यक्रम को देखा गया। प्रो. विनोद कुमार कोल , डॉ. सतेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडेय, प्रो. शाहबाज खान , डॉ. नीरज श्रीवास्तव , प्रो .अजय राज सिंह राठौर, सुश्री पूनम धांंडे, डॉ. हीरा सिंह गोंड , डॉ. अमित भूषण द्विवेदी , डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. सूरज पारवानी, श्री ऋषिकेश चंद्रवंशी, डॉ. नंद लाल गुप्ता , डॉ. दीपक गुप्ता और डॉ. तरन्नुम सरवत ने कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में उपस्थिति रहकर सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget