मड़फा तालाब से मिली तीन लाशों की जांच फाईलों में दफनnarmadanewstimes. in

 मड़फा तालाब से मिली तीन  लाशों की जांच फाईलों में दफन


अनूपपुर /  2022-23 में जिला मुख्यालय के हृदय स्थल सामतपुर मड़़फा तालाब में तीन लाशें बरामद की गयी। जिसमें से दो लाशों की शिनाख्त कटनी के दो गणमान्य लोगों के रुप में हुई। कुछ समय बाद एक और लाश यहां से बरामद हुई । लगभग तीन साल बीत जाने के बाद इन संदिग्ध मौतों की जांच बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे फाइलों में दफन कर दी गयी।

   अब तीन साल बाद जिला मुख्यालय के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से उक्त मामले की सूक्ष्म जांच करवाने की मांग की है।

      पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर को  ग्राम सामतपुर थाना अनूपपुर ,जिला अनूपपुर (म०प्र०) स्थित मड़फा तालाब के पश्चिम भाग पर वर्ष 2022 से वर्ष 2023 के बीच मिले व्यक्तियों की लाश पर पुलिस द्वारा अपराधिक दृष्टि से जांच कर अपराधियों को पकडने से जुडे विषय पर ध्यानाकर्षण करते हुए अधिवक्ता  भूपेन्द्र सिंह सेंगर ने लेख किया है कि  ग्राम सामतपुर शिव मारूति मंदिर के तालाब (मड़़फा तालाब) के पश्चिम भाग पर वर्ष 2022 में लाश मिला एवं उसके बाद  वर्ष 2023 के जनवरी, फरवरी में दो लाश और  मिले। जिसे कटनी निवासी डॉक्टर जैन की बता कर परिजनों को सौंपकर खात्मा लगा दिया गया।  इसी तरह कटनी के ही एक वर्मा की लाश बताकर जांच को समाप्त कर दिया गया है।  तब यह बताया गया कि वो गिर कर मर गये हैं ।जबकि सभी लाशें संदेहास्पद स्थित में पाई गई हैं एवं चोट के निशान भी पाये गये है। जिसे मैंने स्वंय देखा था ।  डॉक्टर जैन के पंचनामा में पार्षद गणेश रौतेल के द्वारा हस्ताक्षर भी किया गया था ।सभी लाशों मौका पंचनामा में वहां आस -पास रहने वालों का मौका पंचनामा में हस्ताक्षर हुआ था। किन्तु सभी मिली लाशों एवं पाये गये मृत व्यक्तियों का अपराधिक दृष्टिकोण से जांच नहीं किया गया।  जबकि हत्या की शाजिस भी हो सकती है  या किसी सुपारी किलर द्वारा सुपारी लेकर  हत्या कर इसी स्थान पर  फेंकने का स्थान बनाया हो । क्योंकि कटनी के ही दो व्यक्तियों की लाशे एक ही स्थान पर पाई गयी है। यह सब  अपराधिक षडयंत्र होना दृष्टिगत करता है।

पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया है कि ग्राम सामतपुर थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर म०प्र० के तालाब के पश्चिम भाग पर पाये गये लाशों की अपराधिक दृष्टिकोण से पुनः जांच कराकर अपराधियों को पकड़ने की कृपा की जाए।

भूपेन्द्र सिंह सेंगर एडवोकेट  ने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में हत्या की तथ्यात्मक आशंका जतलाई है। एक माह के भीतर कटनी के दो - दो लोगों की एक ही जगह संदिग्ध मौत ,उनके शरीर पर चोटों के निशान हत्या की पुष्ट आशंका व्यक्त कर रहे हैं।  मामले का दूसरा लापरवाह पक्ष यह है कि स्थानीय पुलिस ने आश्चर्यजनक तरीके से मामले को  गिर कर मृत्यु होना बतला दिया। कटनी के दो - दो व्यक्ति सामतपुर तालाब में गिर कर मर गये और उससे पहले एक और व्यक्ति का शव यहां से बरामद हुआ । जाहिर है कि पुलिस की जांच और कार्यप्रणाली में बडा झोल है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget