राष्ट्रपति वीरता, विशिष्ट सेवा एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित हुए अनूपपुर एस पी मोती उर रहमान जी narmadanewstimes.in

 राष्ट्रपति  वीरता, विशिष्ट सेवा एवं सराहनीय  सेवा पदक से सम्मानित हुए अनूपपुर एस पी मोती उर रहमान जी 


अनूपपुर । राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन, भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में मध्यप्रदेश पुलिस के उन अधिकारी-कर्मचारियों का जिसमें अनूपपुर एसपी मोती उर रहमान जी का भी अभिनंदन किया, जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता, विशिष्ट सेवा एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल ने इन सभी जांबाज़ और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रशंसा-पत्र प्रदान कर उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

 पटेल जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था की स्थापना और आपदा की घड़ी में राहत कार्यों में पुलिस बल की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि इन पदकों के माध्यम से उन अदम्य साहस, अनुकरणीय निष्ठा और सेवाभाव को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है, जो हमारे पुलिस बल की पहचान हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश पुलिस की प्रतिबद्धता ने न केवल राज्य बल्कि सम्पूर्ण देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

समारोह में राज्यपाल ने यह भी कहा कि ऐसे अवसर हमें उन असंख्य प्रयासों की याद दिलाते हैं जो पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में प्रतिदिन करते हैं — चाहे वह अपराध नियंत्रण हो, यातायात प्रबंधन, आपदा में सहायता, या फिर सामुदायिक संवाद की पहल। उन्होंने सभी पदक प्राप्त अधिकारियों को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मियों के परिजन भी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम में राजभवन का वातावरण गर्व, अनुशासन और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा।

अनूपपुर एसपी मोती उर रहमान जी का सम्मान होने से पूरा जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget