*जल संरक्षण की बड़ी पहल : रजहा धाम श्री हनुमंत सेवा समिति द्वारा दूल्हा सरोवर व पांच तालाबों को लखनपुर डायवर्सन से जोड़ने की गुहार लगाई -कलेक्टर से
*
*अनूपपुर* । रजहा धाम श्री हनुमंत सेवा समिति अनूपपुर द्वारा जिले में जल संवर्धन एवं सिंचाई विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। समिति ने दिनांक 16 सितंबर 2025 को जिला प्रशासन के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मांग की है कि लखनपुर डायवर्सन अंतर्गत पक्की नहर के माध्यम से शासकीय दुल्हा सरोवर (लगभग 33.13 एकड़ जल भराव क्षेत्र) तथा पाइप लाइन के माध्यम से पांच तालाबों—1. शासकीय रजहा सरोवर (लगभग 11 एकड़), 2. देवान, 3. धूलिया, 4. बोकरा एवं 5. सोंहारी—में स्थायी रूप से जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इससे पूर्व भी दिनांक 08 मई 2025 को जनसुनवाई में इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच लखनपुर, पिपरिया, दुलहरा एवं नगर पालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10, 14 एवं 15 के नागरिकों, वरिष्ठजनों एवं समाजसेवियों द्वारा मिलकर दिनांक 17 जून 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा गया था। इस ज्ञापन में बहुउद्देशीय परियोजना के तहत इन तालाबों को लखनपुर डायवर्सन से जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा गया था।
समिति का कहना है कि यदि दुल्हा सरोवर एवं इन पांच तालाबों में नहर एवं पाइप लाइन से नियमित जल प्रवाह सुनिश्चित हो जाता है, तो जिले के मुख्यालय के आसपास लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। साथ ही लगभग 30 ग्रामों के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी, मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। *ग्रामीणों और समाजसेवियों की राय*
*ग्राम लखनपुर के वरिष्ठ नागरिक धन्नू पटेल पटेल ने कहा* –
“हमारे इलाके में हर साल गर्मियों में पानी का संकट बढ़ जाता है। अगर यह परियोजना साकार होती है तो किसानों की सिंचाई आसान होगी और युवाओं को मत्स्य पालन व सब्जी उत्पादन से रोज़गार मिलेगा।”
*ग्राम पिपरिया की महिला किसान श्रीमती सुशीला बाई ने बताया* – “पानी ही हमारी खेती की जान है। नहर और पाइप लाइन से अगर तालाब भर जाएंगे तो हमारी ज़मीनें हर मौसम में उपजाऊ बनेंगी।”
*रजहा धाम समिति के समाजसेवी सुदामा राम पाण्डेय ने कहा* – “यह योजना जल संरक्षण का आदर्श उदाहरण बन सकती है। इससे आने वाली पीढ़ियां भी लाभान्वित होंगी।”
*ग्राम बोकरा के युवक जितेन्द्र का कहना है* –
“आज रोज़गार के लिए गांव के लोग बाहर जाते हैं। अगर यह योजना लागू हो गई तो गांव में ही मत्स्य पालन, सब्ज़ी की खेती और सिंचित खेती से युवाओं को रोज़गार मिलेगा।”
*ग्राम दुलहरा के सरपंच प्रतिनिधि ने भी मांग रखते हुए कहा* –
“हम प्रदेश सरकार से निवेदन करते हैं कि इस कार्य को खनिज प्रतिष्ठान मद से शीघ्र स्वीकृत कराकर जल्द शुरू किया जाए। इससे पूरे क्षेत्र का जलस्तर ही नहीं, बल्कि किसानी की दशा भी बदल जाएगी।”
*नागरिकों का कहना है कि* – “जल ही जीवन है, और जीवन को समृद्ध बनाने का मार्ग जल संरक्षण से होकर ही गुजरता है।”
जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से पुनः आग्रह किया है कि लखनपुर डायवर्सन से दुल्हा सरोवर एवं पांचों तालाबों को जोड़ने का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए, ताकि आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।