भारत ज्योति विद्यालय में चतुर्थ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
अनूपपुर। 20 दिसंबर 2025
भारत ज्योति विद्यालय, अनूपपुर में चतुर्थ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और उमंग के साथ किया गया। “बीजेवी स्पोर्ट्स उड़ान” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम विद्यालय के खेल मैदान में दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनोहारी उद्घाटन नृत्य से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। इसके पश्चात प्राथमिक पीटी, डंबल पीटी, ज़ुम्बा, जिमनास्टिक, मार्शल आर्ट्स जैसे आकर्षक शारीरिक प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रिदमिक बैंड डिस्प्ले और अनुशासित मार्च पास्ट ने दर्शकों की भरपूर सराहना बटोरी और विद्यालय की खेल भावना, टीमवर्क एवं अनुशासन को दर्शाया।
खेलकूद के साथ-साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा को भी विशेष प्राथमिकता दी गई। बच्चों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की सतत निगरानी हेतु एक विशेष फर्स्ट एड एवं मेडिकल निगरानी टीम का गठन डॉक्टर डी. आर.सिंह बीएमओ अनूपपुर द्वारा किया गया। इस टीम में डॉ. एस. एन. पिटानिया आर.बी.एस. के.एम ओ. को प्रभारी चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया गया। उनके साथ पर्यवेक्षक बी.डी. कोरी,लैब टेक्नीशियन मालती पंथी ,ए.एन.एम. ममता प्रजापति, आशा कार्यकर्ता सोना कोरी
ने भी अपनी सेवाएँ दीं। सभी ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य देखभाल के लिए अपना बहुमूल्य समय और सेवाएं समर्पित कीं।
कार्यक्रम के दौरान उपलब्धियों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही डिवीजन ए, बी एवं सी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट दल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों तथा सर्वश्रेष्ठ हाउस पुरस्कार से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल दिनेश चौहान ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने तथा अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. जे. जी. वलन आरसू (बिशप, जेडीईएस) ने विद्यालय द्वारा खेल एवं शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य फा. जी. अलेक्जेंडर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों, चिकित्सा दल एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम
का समापन विद्यालय बैंड द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ।
“बीजेवी स्पोर्ट्स उड़ान” ने न केवल खेल प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि अनुशासन, सुरक्षा, एकता और सर्वांगीण विकास का सशक्त संदेश भी दिया।

