रेडक्रॉस सेवा सप्ताह के अंतर्गत पीआर टी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजितnarmadanewstimes. in

 रेडक्रॉस सेवा सप्ताह के अंतर्गत पीआर टी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित


अनूपपुर। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा अनूपपुर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर  हर्षल पंचोली जी के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा अनूपपुर द्वारा दिनांक 06 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा सप्ताह का उद्देश्य युवाओं में सेवा, राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों एवं स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।

सेवा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार, 10 जनवरी 2026 को पीआर टी महाविद्यालय, अनूपपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा अनूपपुर के सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों एवं दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार आज भी राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्गदर्शक हैं।

डॉ. तिवारी ने अपने व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद जी के आत्मविश्वास, सेवा भावना, राष्ट्रप्रेम एवं चरित्र निर्माण के सिद्धांतों पर विशेष बल दिया तथा विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

व्याख्यान के उपरांत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और संदेशों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रभावशाली वक्तव्यों के माध्यम से उनके विचारों को अभिव्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला तथा सभी गतिविधियों में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिकता, आत्मविश्वास एवं सामाजिक दायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक  मुकेश सोनी, श्रद्धा गर्ग, विजय तिवारी, रणविजय शाही, श्वेता सिन्हा सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget