#प्राविण्य_का_मूल्यांकन_है_पर्सेंटेज

#प्रतिभा_का_नहीं  - जीवेन्द्र सिंह


 CBSE बोर्ड और प्रदेशों के शिक्षा बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है।

समाचारपत्रों से लेकर सोशल मीडिया  में मेरिट और सर्वाधिक अंकों की मार्कशीट डालकर बधाई दी गई है जिसका स्वागत है।

लेकिन बहुत से अभिभावक अपने बच्चों के अच्छे परिणाम के बावजूद निराश हैं क्योंकि उनका बच्चा प्रतिस्पर्धा में किसी अन्य बच्चें के मुकाबले से थोड़ा सा पीछे है।

60% - 70% -  80%  - 90%, यहां तक कि 95% Above अंक पाने वाले बच्चों के अभिभावकों में गहरा दुख का भाव देखा जा रहा है वजह मात्र एक ही है कि उनके बच्चें से अधिक किसी अन्य बच्चें का अंक है।

इसके लिए हमें स्कूल /घर/ गांव / शहर का शैक्षणिक माहौल भी देखना चाहिए।परिस्थितियों के साथ ही साथ उपलब्ध संसाधनों का भी मूल्यांकन किया जाना आवश्यक है।

इन परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कलेक्टर  शिशिर त्रिपाठी  का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने अपने जिले के निजामाबाद गांव के रामकेवल कोल को मात्र 53% अंक से पास होने पर सम्मानित किया है।

आजादी के बाद अपने गांव में मैट्रिक परीक्षा पास करने वाला पहला छात्र है रामकेवल।

छात्रों की परिस्थितियों का भी मूल्यांकन होना चाहिए, कोई छात्र 20 किलोमीटर पैदल चलकर या साइकिल से रोज स्कूल जाता है तो कोई मोटर कार से, किसी बच्चें को परीक्षा फीस जमा करने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़़ती है या ट्यूशन पढाकर पढाई का खर्च निकालना पड़ता है।

अनेकों छात्रों को स्वयं खाना बनाना पड़ता है किताब / कापी / पेन , पेंसिल - स्टेशनरी तक के पैसे नहीं रहते हैं।

वहीं दूसरी ओर इन सभी समस्याओं और आर्थिक तंगी से मुक्त बच्चे भी होते हैं ।

कई बच्चें बहुमुंखी प्रतिभा के धनी  होते हैं खेल - कूद ,संगीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ -साथ पढाई करते हैं क्योंकि बच्चों का चहुंमुखी विकास आवश्यक है वहीं कुछ अभिभावकों  का फोकस केवल बच्चे के पर्सेंटेज बढाने के लिए होता है, मूल्यांकन प्रतिभा का होना चाहिये।

रामकेवल बिना जूता के स्कूल जाता था पहली बार जूता कलेक्टर कार्यालय जाने के दिन पहना।स्कूल के प्राचार्य  वी.के.गुप्ता ने नया कपडा और जूता - मोजे खरीद कर दिया। मां - बाप के पास घर से कलेक्ट्रेट जाने तक के पैसे नहीं थे।

अपने घर खर्चा और परीक्षा फीस की पूर्ति के लिए रामकेवल रोड लाइट जो कि शादियों में इस्तेमाल किया जाता है में काम किया है ,मां रसोइया - पिता  दिहाड़ी मजदूर हैं, घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है। सोलर लाइट के नीचे पढाई किया है।

रामकेवल का 53% परीक्षा का मूल्यांकन है लेकिन परिस्थितियों का मूल्यांकन कौन करेगा.....?

हर बच्चा प्रतिभाशाली है ,योग्य है उसका मनोबल बढाइए । सोशल मीडिया में उसकी अंक सूची डालकर बधाई दीजिये, आसपास ,पडोसियों ,रिश्तेदारों के साथ मिलकर खुशियां मनाइएं।

मैट्रिक परीक्षा में फेल छात्र भी आगे चलकर IAS / IPS अधिकारी बने हैं। समाज के विविध क्षेत्रों में  मुकाम हासिल किया है।

कई बार देखा गया है कि जिंदगी के इम्तिहान में  45% अंक पाने वाला  95% सफल है और 90% पाने वाला 40% भी सफल नहीं है ।

सभी उत्तीर्ण छात्रों और उनके शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।यह आपके दृढ इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम का परिणाम है।

असफल विद्यार्थियों को भी हौसला बनाएं रखते हुए आगामी अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।


 भारतीय सेना के सम्मान में अनूपपुर में तिरंगा यात्रा 17 मई को 

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये नागरिक मंच ने नागरिकों से किया आह्वान

अनूपपुर / आगामी 17 म ई 2025 ,शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम के लिये  अनूपपुर जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिये जिले वासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये नागरिक मंच ने आह्वान किया है।

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदभुत पराक्रम और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए उनके शौर्य व वीरता के सम्मान  में  अनुपपुर जिले के लोग तिरंगा यात्रा के माध्यम से सम्मान करेंगे । 

   इस हेतु शनिवार 17 मई को दोपहर तीन बजे जिला मुख्यालय स्थित सामतपुर के शिव मारुति मन्दिर के समीप सभी लोगों का एकत्रीकरण होगा। तिरंगा यात्रा सामतपुर शिव - मारुति मन्दिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, स्टेट बैंक चौक, आदर्श मार्ग, रेलवे स्टेशन तिराहा से पीएचई तिराहा होकर वापस सामतपुर मन्दिर पहुंच कर वहां सेवानिवृत्त सैनिकों का सार्वजनिक अभिनन्दन करने के साथ पूर्ण होगी। 

सभी से निवेदन किया गया है कि भारतीय सेना के सम्मान में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर उनके इस पराक्रम को सलाम करेंगे । जिलावासियों से अपील की गयी है कि आप सभी इस कार्यक्रम के आयोजक है, आइये सभी लोग  तिरंगा यात्रा में शामिल हो कर देश के वीर सैनिकों का अभिनन्दन करें।


 *सोशल मीडिया की पोस्ट पर मचा बबाल हिन्दू संगठन ने कार्यवाही को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

 अनूपपुर। जिले के राजेन्द्रग्राम पुलिस  थाने में 08 मई को एक अत्यंत गंभीर एवं सामाजिक सौहार्द को खंडित करने वाली घटना घटित हुई जिसमें सद्दाम खान नामक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज जलाने एवं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के चित्र पर जूते चलाने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी गई। इस देशविरोधी कृत्य का विरोध जब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा किया गया तो प्रतिक्रिया स्वरूप मुस्लिम समुदाय के एक युवकों सोनू खान ने तलवार से लैंस होकर हिंदू कार्यकर्ता के घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया।हिंदू समाज पर हमले एवं देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर के नाम एसडीएम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को 06 सूत्रीय ज्ञापन सौंप 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की मांग की गई।और ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यह घटना न केवल सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा है बल्कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक हो गई है।उक्त विषयों पर हम समस्त नागरिक, व्यापारीगण एवं सामाजिक संगठन निम्नलिखित बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।

*कलेक्टर के नाम सौंपे गये छः सूत्रीय ज्ञापन के मुख्य बिंदु*

1-सोनू खान पर जिला बदर की कार्रवाई की जाय सोनू खान पर पूर्व से ही 6 - 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ऐसे अपराधी के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही नितांत आवश्यक है।

2-थाना राजेंद्रग्राम में पदस्थ एस आई लियाकत अली को राजेन्द्रग्राम से हटाकर निलंबित किया जाय

उक्त घटना में थाना राजेंद्रग्राम में पदस्थ अधिकारी लियाकत अली द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए मुस्लिम पक्ष को संरक्षण दीया गया है। उन्हें तत्काल हटाकर विभागीय जांच उपरांत निलंबित किया जाय।

 3-आरोपियों पर देशद्रोह व गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हो सोनू खान सहित अन्य आरोपियों पर देशद्रोह जानलेवा हमला सामाजिक वैमनस्य फैलाने जैसी गंभीर धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

4-आदिल खान एवं सद्दाम खान की शीघ्र गिरफ्तारी हो दोनों आरोपी खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। अतः इनकी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।

5-दीपचंद बर्मन को राजेन्द्रग्राम पुलिस थाने से अन्यत्र स्थानांतरण किया जाय दीपचंद बर्मन द्वारा पीड़ितों को संरक्षण देने के बजाय उपेक्षा की जा रही है।

6-देशविरोधी पोस्ट की साइबर जांच कराई जाकर,

सद्दाम खान एवं आदिल खान द्वारा पोस्ट की गई देशविरोधी सामग्रियों की सूक्ष्मता से साइबर सेल के माध्यम से जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाय। मांग किया गया कि देशद्रोही बयान, जान से मारने की धमकी और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों को तत्काल जेल भेजकर NSA जैसी धाराओं के तहत कार्यवाही की जाय।

*24 घंटे में नही हुई कार्यवाही तो करेंगे आंदोलन*

ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को चेताया गया की उपरोक्त सभी बिंदुओं 24 घंटे के भीतर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो हम समस्त नागरिक शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। विगत रात्रि पुलिसिया कार्यवाही से नाखुश भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाये की हमले की नीयत से घर तक पहुंचना ,गला काटने की धमकी देना क्या यही मामूली अपराध हैं? आक्रोशित लोगों ने स्पष्ट किया यदि सख्त धाराएं नहीं लगाई गईं और गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे नगर में खड़ा होगा जन आंदोलन।

*आक्रोशित भीड़ ने लगाया पुलिस पर पक्षपात का आरोप*

वीडियो साक्ष्य मौजूद गवाह मौजूद धमकियां ऑन रिकॉर्ड फिर भी पुलिस कार्रवाई शून्य।आरोपियों पर मामूली धाराएं लगाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हिन्दू संगठन सहित स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस का रवैया पक्षपातपूर्ण है। क्या पुलिस दबाव में है या इरादतन आंखें मूंद रही है? ये वहीं सवाल हैं जो अब हर नागरिक के मन में कौंध रहे हैं।आरोप है कि थाना राजेंद्रग्राम में एस आई लियाकत अली ने आरोपियों को भागने के लिए उनके गाड़ी की चाभी थाने से दी साथ ही मैनेजमेंट की बाते भी नगर की गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

*इनका कहना है*

पुलिस थाना में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है अगर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी द्वारा धमकी दी गई है तो धारा बढ़ा कर आरोपी को जिलाबदर की कार्यवाही की जायेगी और उक्त मामले में संलिप्त पुलिस स्टाफ पर भी कार्यवाही की जायेगी।

*इसरार मंसूरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुपपुर*

हिंदू संगठन के कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बैंधानिक कार्यवाही की जायेगी

*नवीन तिवारी एसडीओपी अनुविभाग पुष्पराजगढ़*

 " पावर प्लांट से बहेगी विकास की नयी बयार"

अदानी पावर बिजुरी क्षेत्र में लगाएगा 3200 मेगावाट का थर्मल प्लांट


अनूपपुर।  अदानी पावर समूह द्वारा बिजुरी क्षेत्र के छतई ग्राम में 4 एक्स800 मेगावाट (3200 मेगावाट) का थर्मल पावर प्लांट लगाया जा रहा है। पावर प्लांट के आने से बिजुरी क्षेत्र में जहां विकास के नये आयाम जुड़ेंगे वहीं हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे। कंपनी के आने से पूर्व ही क्षेत्र में कल्याणकारी कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें निःशुल्क मेडिकल सेवा व बच्चों के बीच स्कूल बैग व बेंच डेस्क का भी वितरण सहित कई अन्य कार्यक्रम शामिल है।

विगत दिनों भोपाल में आयोजित निवेश मीट में अदानी समूह द्वारा मध्यप्रदेश में 2.10 लाख करोड़ रूपये के निवेश की घोषणा की गयी थी, जिसमें थर्मल ऊर्जा, सीमेंट, खनन, स्मार्ट व्हीकल आदि क्षेत्रों का उल्लेख किया गया था। उसी कड़ी में अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील के ग्राम छतई, मझटोलिया एवं उमर्दा के लगभग 935.36 एकड़ क्षेत्र में 3200 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाया जा रहा है। पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्व में ही वेलस्पन कंपनी द्वारा कर ली गयी थी। उक्त तमाम जमीन वेलस्पन द्वारा अदानी समूह को स्थानांतरित कर दिया गया है। पावर प्लांट को कोयला उपलब्ध कराने के लिए रेल मार्ग से भी जोड़ा जाएगा। वहीं पानी की आपूर्ति सोन नदी से की जाएगी। पावर प्लांट लगने से प्रारम्भ में 10-15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। वहीं अन्य हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा व क्षेत्र राज्य को करोड़ों रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। रोजगार मिलने से पलायन रूकेगा, घर-स्थानीय बाजार का स्वतः विकास होगा। पावर प्लांट के आने की सूचना से ही क्षेत्र के निवासी हर्षित हैं व प्लांट का स्वागत कर रहे हैं। अदानी समूह अपनी परंपरा के अनुरूप प्लांट के आस-पास के गांवों में विकास के लिए कल्याणकारी कार्य शुरू कर दिया है। विगत दिनों स्थानीय विधायक सह राज्य मंत्री, माननीय दिलीप जायसवाल ने चलंत मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया है। उक्त वैन प्रत्येक दिन क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों की चिकित्सीय जांच कर दवा का भी वितरण कर रहा है। इस क्रम में स्कूली बच्चों के बीच बैग वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेल-कूद सामग्री वितरण व खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीणों के बीच टैंकर से जलापूर्ति उपलब्ध कराने के साथ ही ग्राम उमर्दा में सौर ऊर्जा संचालित पानी का टैंक लगाया गया है। पानी का ओवर हेड टैंक अन्य ग्रामों में भी जल्द ही लगाया जाएगा। इसके अलावा गांव की समस्या के समाधान व आर्थिक विकास के लिए ग्राम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजनाओं का खाका तैयार किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के साथ ही ऑगनबाड़ी के माध्यम से महिलाओं व बच्चों के कल्याण की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रत्येक गांव में सामुदायिक भवन, धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्वार, स्किल डेवलपमेंट के तहत् युवाओं को तकनीकि प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाये जाने सहित कई अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। जिन्हें जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। प्लांट लगने से ना सिर्फ आस-पास के गांव बल्कि जिले व राज्य के अन्य हिस्सों के भी लोग लाभान्वित होंगे। प्रत्यक्ष रोजगार के साथ ही क्षेत्र में स्वरोजगार की दिशा में उत्तरोत्तर विकास की धारा बहेगी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सह राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल जी ने पावर प्लांट का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्लांट के लगने से बिजुरी का नाम राष्ट्रीय फलक पर आ जाएगा। वहीं उन्होंने प्लांट लगाने की अनुमति देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस प्लांट से क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की पूर्व की समस्या होगी तो उसका भी सकारात्मक तरीके से समाधान कर लिया जाएगा।

 *तुलसी महाविद्यालय में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन*




 

अनूपपुर । पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस  शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर (म. प्र.) में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के संरक्षत्व एवं मार्गदर्शन में कैरियर काउंसिलिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकीय एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) भोपाल के मोबिलाइजर  कमलेश कुमार मालवी ने पेट्रो रसायन और प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में  रोजगार के अवसर के सम्बंध में छात्र/छात्राओं को जानकारी प्रदान की। डॉ. राधा सिंह, डॉ. नीरज श्रीवास्तव , डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. सुधा साहू और विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. विनोद कुमार कोल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

 *शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


*

अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 9 मई 2025 दिन शुक्रवार को बाल संरक्षण विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान  एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को यूनिसेफ के सहयोग से संचालित आवाज संस्था द्वारा प्रायोजित किया गया । कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में हुआ । इस अवसर पर आवाज संस्था के समन्वयक  विजय बघेल एवं  देवेंद्र गुप्ता  ने उपस्थित विद्यार्थियों को बाल संरक्षण के संबंध में अनेक महत्त्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया। किशोर न्याय अधिनियम और बच्चों के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सक्सेना ने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए, यदि वे जागरूक होंगे तभी अपने आसपास होने वाले बाल दुर्व्यवहार एवं बाल अधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं के विरुद्ध आवाज उठा सकेंगे ।

इस कार्यक्रम में तुलसी महाविद्यालय के साथ जिले के अन्य महाविद्यालयों के सीनियर वॉलिंटियर्स को भी आमंत्रित किया गया था और सभी ने महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के समन्वयन एवं डॉ. सत्येंद्र सिंह चौहान के संयोजन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नीरज श्रीवास्तव, प्रो. विनोद कुमार कोल, प्रो.पूनम धांडे, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. दीपक गुप्ता एवं डॉ. नंदलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुसुम केवट, मुकेश कुमार ,राहुल साहू, हेमंत प्रजापति, निहारिका, आशीष गुप्ता, प्रियांशु अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


 *इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में "दमखम-2025" का हुआ आयोजन


अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय , अमरकंटक के प्र. कुलपति प्रो. व्योमकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में  एवं शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ज्ञानेंद्र कुमार राउत , शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एम. टी. वी. नागाराजू के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता *"दमखम-2025"* का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा संकाय के प्रांगण में  किया गया, इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में  दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें  30 मीटर की दौड़ और रस्सा-कस्सी का आयोजन दो समूहों में किया गया।  प्रतियोगिता में भगवान बिरसा मुंडा सदन ने दो स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया,  तिलका मांझी सदन ने एक स्वर्ण पदक, एक रजत  व दो कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। रानी दुर्गावती सदन ने एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। रानी गाइदिनल्यू सदन दो रजत व  एक कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर रही रही। प्रतियोगिता के दौरान चारों सदनों के मुखिया और सह मुखिया  क्रमशः  भगवान बिरसा मुण्डा सदन के सदन प्रमुख प्रो. एम. टी. वी. नागाराजू , सहायक प्रमुख डॉ.  सेमसन आर. विक्टर, डॉ. अरुण कुमार, तिलका मांझी सदन के सदन मुखिया प्रो. ज्ञानेंद्र कुमार राउत, सहायक मुखिया डॉ. आर. हरिहरन, डॉ. वीरेंद्र कुमार, रानी गाइदिनल्यू सदन के  सदन मुखिया प्रो. शमीम अहमद, सहायक मुखिया डॉ. शिखा बैनर्जी, डॉ.  रमेश एम. और रानी दुर्गावती सदन के  सहायक सदन मुखिया डॉ. मारिया जोसफिन ए. एम. एस.व  डॉ. राज कुमार  के साथ -साथ डॉ. सपना, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी व प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. दिलीप कुमार चौधरी मजूद रहें। प्रतियोगिता के समापन पर शिक्षा  विभाग के प्रमुख  प्रो. एम. टी. वी. नागाराजू ने कार्यक्रम  आयोजन पर प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. दिलीप कुमार चौधरी के सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया ।


**ट्रैफिक पुलिस अनूपपुर द्वारा आज ग्राम जमुडी में लगाई गई ट्रैफिक चौपाल


*

**प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य**

**ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित स्थानों को भी  किया जा रहा है चिन्हित** 

 **ग्राम जमुडी  के दो व्यक्तियों को बनाया गया ट्रैफिक मित्र**

   अनूपपुर । सड़क दुर्घटना घटित होने का मुख्य कारण वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन ना करना या नियमों के प्रति अनभिज्ञता होना है , पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा एक नवाचार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए गांव -गांव में जाकर ग्रामीण जनों के बीच ट्रैफिक चौपाल आयोजित की जा रही है, जिसके माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना के कारण ट्रैफिक रूल्स एवं सुरक्षा के उपाय बताया जा रहे हैं।

  आज दिनांक 06/05/2025 यातायात प्रभारी अनूपपुर ज्योति दुबे द्वारा ग्राम जमुडी में ट्रैफिक अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जमुडी गांव के निवासियों को रोड पर चलते समय क्या -क्या सावधानियां रखना है,

वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने से लाभ गुड सेमरिटन योजना , हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी। ड्रिंक एंड ड्राइव तथा ओवर स्पीड किस प्रकार दुर्घटना का कारण बनते हैं विस्तार से बताया। रोड पर चलते समय ब्रेकिंग डिस्टेंस ओवरटेक करने के तरीके आदि के विषय में बताया। कार्यक्रम में   ट्रैफिक पुलिस, गांव के 35 लोग उपस्थित रहें ।

**ट्रैफिक मित्र**

कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोगी भूमिका निभाने में रुचि रखने वाले कलाम आजाद, एवं विजय शुक्ला, को ट्रैफिक मित्र के लिए चयनित किया गया जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सदस्यता दिलाई जाएगी ।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*


 *कला रचनात्मक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है : प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी


अमरकंटक । इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक में आज  द्वितीय वार्षिक कला प्रदर्शनी "उत्सव" 2025 का भव्य उद्घाटन एवं सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठीजी द्वारा  किया गया। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. एम.टी.वी. नागराजू, डीन प्रो. ज्ञानेन्द्र कुमार राउत एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सपना भी कार्यक्रम में मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान द्वितीय वार्षिक कला प्रदर्शनी "उत्सव" के पोस्टर एवं कैटलॉग का विमोचन प्रभारी कुलपति द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में पोस्टर, चित्रकला एवं को लार्ज आर्ट के क्षेत्र में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विविध कलाकृतियां प्रस्तुत की गईं। वार्षिक कला प्रदर्शनी "उत्सव" में विश्वविद्यालय के 25 विभागों के 208 छात्र एवं छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति ने विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “कला रचनात्मक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है, जो व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को सिर्फ मंच नहीं बल्कि नवाचार, सांस्कृतिक चेतना और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।”

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं आगंतुकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वार्षिक कला प्रदर्शनी "उत्सव" में उत्कृष्ट कलाकारों को लार्ज आर्ट-सौम्या रानी साहू, हिना बी, विवेक कुमार सिन्हा, लोक कला- अन्नू सिंह, संस्कार तिवारी, शुभम् कुमार महापात्र, पोस्टर- सोनल वर्मा, खुशबू ध्रूव, विसरता कुमार और अभिषेक कूरू के कलाकृतियों को प्रभारी कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण- पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर संयोजक डॉ. सपना ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया और कहा भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर करने का प्रयास करती रहूंगी।

वार्षिक कला प्रदर्शनी "उत्सव" के उद्घाटन के अवसर पर प्रो. तरुण ठाकुर, चीफ वार्डेन प्रो. शिव कुमार मिश्रा, डॉ. एस. सिद्धि राजू,  डॉ. अनिल टम्टा, डॉ. एम. पी.गौड़ एवं डॉ. मनोज कुमार पांडेय की गरिमामई उपस्थित रही, जिन्होंने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।



 *आई. जी. एन. टी. यू. के कन्या छात्रावास में  1 मई से 7 मई तक  मार्शल आर्ट कराटे का हो रहा आयोजन* 


 *सेल्फ डिफेंस से छात्राओं में सेल्फ कांफिडेंस आता है : प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी* 

अमरकंटक । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास में 1 मई 2025 से 7 मई 2025 तक मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षण शिविर  "साहसी मिशन" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी और मुख्य अधीक्षिका प्रो. ऋचा चतुर्वेदी की देख-रेख में आयोजित किया जा रहा है। प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने कहा कि अभी ये कार्यक्रम साप्ताहिक हो रहा है।लेकिन आगे ये कार्यक्रम पूरे महीने चलेगा,साथ ही प्रभारी कुलपति ने कहा कि मार्शल आर्ट्स सभी को आना चाहिए।मार्शल आर्ट्स आने से आत्म विश्वास आता है ,सेल्फ डिफेंस से छात्राओं में सेल्फ कांफिडेंस आता है। वहीं मुख्य अधीक्षिका प्रो. ऋचा चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन शक्ति से प्रेरणा लेकर ये कार्यक्रम किया जा रहा है।इस कार्यक्रम की प्रशिक्षण मार्शल आर्ट कराटे विशेषज्ञ एवं गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री शालिनी नामदेव हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अधीक्षक प्रोफेसर शिव कुमार मिश्रा ,उप मुख्य अधीक्षिका डॉ.मालती लोधी, डॉ. सपना, डॉ.कीर्ति, डॉ. भारती, सुश्री हिमांशी रानी दुर्गावती कन्या छात्रावास एवं ओबीसी कन्या छात्रावास की समस्त अधीक्षिका,नीलम नायक (एल. डी.सी.),एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम समापन उप मुख्य अधीक्षिका डॉ.मालती लोधी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।


 *IGNTU की एनसीसी कैडेट शिखा त्रिपाठी को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच, रूस में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व*


 

 *शिखा त्रिपाठी ने ये साबित कर दिया प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती,अगर प्रतिभा हैं तो बस अपनी प्रतिभा को निखारिए,और छू लीजिए गगन को* 

अमरकंटक। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU), अमरकंटक की कंप्यूटर साइंस विभाग की होनहार एनसीसी कैडेट शिखा त्रिपाठी ने देश और विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया।शिखा त्रिपाठी ने ये साबित कर दिया प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती,अगर प्रतिभा हैं तो बस अपनी प्रतिभा को निखारिए,और छू लीजिए आसमान को। आज समूचा विश्व विद्यालय गौरवान्वित है।  शिखा का चयन भारत सरकार द्वारा आयोजित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (Youth Exchange Program) के तहत रूस के कज़ान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हुआ है, जो 1 जून से 8 जून 2025 तक आयोजित होगा।

शिखा त्रिपाठी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय (MP & CG DTE) से चयनित एकमात्र कैडेट हैं पूरे देश से मात्र 6 कैडेट्स का चयन इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम के लिए हुआ है, जिनमें शिखा भी शामिल हैं। वह रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे IGNTU एनसीसी इकाई के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा है।

विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने शिखा पर फक्र  करते हुए कहा कि विश्व विद्यालय दिन प्रतिदिन नई कीर्तिमान स्थापति कर रहा है।देश आगे बढ़ रहा है।वही विश्व विद्यालय के DSW डॉ तरुण कुमार ठाकुर ने शिखा को पुष्प गुच्छ दे कर उज्जवल भविष्य की कमाना की। वहीं प्रभारी फाइनेंस आफिसर प्रो महापात्र ने शिखा की खूब सराहना की।

शिखा की यह सफलता न केवल विश्वविद्यालय और राज्य के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह देशभर के युवा कैडेट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।


 अनूपपुर जिले के पत्रकार गण  निर्भीक हो कर कार्य करें -- मोती उर रहमान

पत्रकार सुमिता  शर्मा से बदसलूकी मामले में होगी कार्यवाही

अनूपपुर / ग्रामीण और आंचलिक पत्रकार पत्रकारिता की धुरी होते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों द्वारा किये गये कार्यों की स्वीकार्यता है। अनूपपुर जिले के पत्रकार भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। आप सभी पत्रकार गण निर्भीक हो कर अपना पत्रकारिता का कर्तव्य निर्वहन करें। आप को किसी से डरने की जरुरत नहीं है। पत्रकार सुमिता शर्मा के साथ समाचार संकलन के दौरान अभिषेक तिवारी नामक  किसी व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत मुझे आज मिली है। मामले की जांच करवा कर हम आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर के पदाधिकारियों द्वारा राजनगर की पत्रकार श्रीमती सुमिता शर्मा के साथ बदसलूकी की शिकायत पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से की गयी। जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उपरोक्त बातें कही।

    राजनगर की वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती सुमीता शर्मा  के साथ विगत दिवस  नगर परिषद बनगवा के संविलियन  कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया । इसके बाद नगर परिषद‌ डोला में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं  नगर परिषद अध्यक्ष से बाइट लेने गई  पत्रकार सुमिता शर्मा के साथ नगर परिषद डोला गेट के सामने अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया।  इसके बाद थाना रामनगर में पत्रकार साथियों द्वारा शिकायत की गई।  तीन दिन बीतने के बाद भी आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई! जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अवगत कराया गया।

   मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष भरत मिश्रा, संभागीय सचिव प्रकाश सिंह परिहार, जिला महासचिव दीपक सिंह,सुमिता शर्मा, अजय ताम्रकार, अखिलेश नामदेव,दीपेश जैन, विजय जायसवाल, बिलाल अहमद, अमित सेन गुप्ता, मनीष सिंह  के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक  रहमान को की गयी शिकायत में सुमिता शर्मा ने आरोप लगाया है कि मैं, सुमिता शर्मा, निवासी गृह क्रमांक B2 औफीसर कॉलोनी, बाबूलाइन राजनगर, दैनिक भास्कर समाचार पत्र की संवाददाता के रूप में वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दिनांक 28 अप्रैल 2025 को मैं नगर परिषद बनगवां में संविलियन भर्ती से संबंधित समाचार संकलन हेतु गई थी। समाचार एकत्र करने के दौरान वहां उपस्थित संविलियन कर्मचारी - शिखा गौतम, प्रतिभा शर्मा एवं दो अन्य महिलाओं द्वारा मेरे साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया और मुझे अपमानित करने का प्रयास किया गया।

इसके ठीक अगले दिन, दिनांक 29 अप्रैल 2025 को डोला नगर परिषद में संविलियन कर्मचारी अभिषेक तिवारी द्वारा भी मेरे साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया और मुझे समाचार प्रकाशित न करने की धमकी दी गई। यह व्यवहार न केवल मेरे पेशेवर सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि एक महिला होने के नाते मेरे मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है।

इन घटनाओं से मैं अत्यधिक मानसिक तनाव में हूँ तथा मेरे पेशेवर कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न हुई है। साथ ही, यह घटनाएं महिला सुरक्षा एवं प्रेस स्वतंत्रता जैसे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हैं।

पुलिस अधीक्षक से  निवेदन किया गया है कि उपरोक्त दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर विधिक कार्रवाई की जाए। साथ ही, मेरी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की कृपा की जाएं।





 **पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की  स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल**

**पुलिस लाइन अनूपपुर में फिजिकल ट्रेनिंग कैंप की  शुरुआत**

**पुलिस कर्मचारियों द्वारा फिजिकल टेस्ट की करवाई जाएगी तैयारी**

**अनूपपुर में पहली बार फिजिकल की तैयारी का प्लेटफार्म हो रहा है उपलब्ध एक दिन में ही 50 से अधिक युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन**

  अनूपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की पहल पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में फिजिकल की तैयारी का कैंप प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय युवाओं को पुलिस एवं सेना में भर्ती होने के लिए शारीरिक परीक्षा के मापदंडों के अनुसार तैयारी करने की निः शुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। युवाओं को निर्धारित मापदंड के अनुसार तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन मिल सकेगा। अनूपपुर जिला एक ग्रामीण बाहुल्य जिला होने से इस प्रकार की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं थी। जिसकी आवश्यकता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा शुरुआत की गई है। इस पहल से अनूपपुर जिले के अधिक से अधिक युवा लाभान्वित होंगे। ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की आवश्यक तैयारी  करने में  रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षक,  दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक, खेलन प्रसाद कोल खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर,रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे, प्रधान आरक्षक गौतम सिंह बघेल, आरक्षक हीरेंद्र गुर्जर राघवेंद्र गौतम आरक्षक अभय, योगेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही

 *प्रशिक्षण का समय/स्थान*  

           परेड ग्राउंड पुलिस लाइन बरबसपुर में प्रति दिन प्रातः 06:00 से 09:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

 *रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क सूत्र* 7879162292 

**प्रशिक्षक**

आरक्षक हीरेंद्र गुर्जर 

महिला आरक्षक दिव्या खेरवार

शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  इसरार मंसूरी, एस डी ओ पी अनूपपुर  सुमित केरकेट्टा, सभी पत्रकार बंधु, पुलिस लाइन के कर्मचारी एवं शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

 *पुलिस विभाग अनूपपुर*

 बीज उत्पादन के माध्यम से उद्यमिता कर बने स्वावलंबी 

अमरकंटक


। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में ग्राम पड़ौर विकासखंड अनूपपुर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन कृषि उद्यम बीज उत्पादन पर व्यापक संगोष्ठी में कृषि विषय पर चर्चा हुई। कृषक संगोष्ठी के दौरान संदीप चौहान विशेषज्ञ कृषि प्रसार कृषि विज्ञान केन्द्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा धान बीज उत्पादन तकनीक, मूंग  व उड़द बीज तकनीक, सोयाबीन बीज उत्पादन तकनीक पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

बीज उत्पादन कर किसान आमदनी बढ़ाने के साथ -साथ फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकता हैं। उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग कर किसान अपनी फसलों में 15 से 20% तक बढ़ोतरी कर सकता है । कार्यक्रम के दौरान किसान को बीज उपचार तकनीक और बीज उपचार के लाभ पर विस्तार से चर्चा हुई।

किसानों को प्रजनक बीज, आधार बीज, प्रमाणित बीज की विशेष महत्व बताया।

संदीप चौहान विशेषज्ञ कृषि प्रसार ने किसानों को बीज उत्पादन हेतु प्रेरित करते हुए बीज उत्पादन के लाभ, बीज उत्पादन में आने वाली चुनौतियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की ।

इस दौरान बीज की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की, साथ ही बीज की प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के बागवानी का भ्रमण

इस दौरान किसानों को बागवानी फसलों में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर  समाधान भी बताया गया।

कार्यक्रम में ग्राम पड़ौर के उपसरपंच लखनलाल केवट, प्रगतिशील किसान शिवकरण सिंह, जयकरण सिंह, टेकमनी सिंह, बाल सिंह, पवन सिंह मार्को और ग्राम के 40 से अधिक किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।


 मंत्रोच्चारण, विधि विधान से 51 बटुकों का उप नयन संस्कार सम्पन्न

अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती पर्व पर नगर में निकाली गयी शोभायात्रा

अनूपपुर / 30 अप्रैल को जिला मुख्यालय अनूपपुर में ब्राम्हण समाज सेवा समिति अनूपपुर द्वारा अक्षय तृतीया परशुराम जयंती का पर्व हर्षोल्लास और पूर्ण श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। आशीर्वाद मैरिज गार्डन में आचार्य डा तीरथ प्रसाद द्विवेदी,  पं अजय शास्त्री, पं मधुवन पाण्डेय, पं आलोक द्विवेदी, पं सुनील मिश्रा, पं राम सुशील शर्मा, पं राहुल परौहा ने आचार्य पीठ से मंत्रोच्चारण और विधि विधान का पालन करवाते हुए जिले भर से आए 51 बटुकों का उप नयन संस्कार सम्पन्न करवाया। समिति ने सभी बटुकों और उनके परिजनों के लिये सम्पूर्ण व्यवस्था की। आचार्य गणों ने उप नयन संस्कार से जुड़े सभी कार्यों को ढोल - नगाड़े और मंगलाच्चारण के बीच उपनयन संस्कार करवाया।

*निकाली गयी शोभा यात्रा*

30 अप्रैल बुधवार, वैशाख मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि (अक्षय तृतीया) को भगवान श्री परशुराम जयंती के पावन अवसर पर शायं 5:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक चौक आशीर्वाद मैरिज गार्डन से भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर ब्राम्हण समाज सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा भव्य एवं पारंपरिक शोभा यात्रा निकाली गयी। इससे पहले प्रात: 7 बजे से सामूहिक उपनयन संस्कार का कार्यक्रम शायं 5 बजे पूर्ण हुआ। भगवान श्री परशुराम जी के पूजन उपरांत पुण्य श्लोकों का पाठन कर यात्रा प्रारम्भ की गयी। शोभा यात्रा में सभी बटुकाय, उनके परिजनों और जिले के अलग - अलग स्थानों से आए गणमान्य जनों ने सहभागिता की। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शंकर मंदिर चौक पहुंची।   जहां भगवान परशुराम जी के पूजन  उपरांत यात्रा अमरकंटक तिराहा में सम्पन्न हुई। इस यात्रा में अनूपपुर, चचाई, अमलाई, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, पसान, अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम के समस्त विप्र बंधुओं और गणमान्यजन कार्यक्रम में  शामिल हुए। 

*सामूहिक भंडारे में शामिल हुए लोग* 

शोभायात्रा के  पश्चात कार्यक्रम स्थल आशीर्वाद मैरिज गार्डन  में शायं 8.00 बजे से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया । जिसमें सैकडों लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया

  *समाज को कुरीतियों से मुक्त करने का संकल्प*

  51 बटुकों के सामूहिक उप नयन संस्कार के दौरानआचार्यों ने बटुकों और  ब्राम्हण समाज को नशामुक्त रहने,  कुरीतियों और अपव्यय से बचने, सामूहिक विवाह, दिन में विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, दहेज मुक्त विवाह, नशा मुक्त समाज निर्माण जैसे सुविचारों का संकल्प दिलाया गया। जिले में पहली बार इतनी बडी संख्या में बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया गया।

*शोभा यात्रा में शामिल हुए स्वामी लवलीन महाराज*

परमहंस आश्रम अमरकंटक के संत स्वामी श्री लवलीन महाराज के नेतृत्व में आशीर्वाद मैरिज गार्डन से इंदिरा चौक और वहां से वापस अमरकंटक चौक होकर शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल में पूर्ण हुई।  स्वामी श्री लवलीन महाराज , परम हंस आश्रम शाखा अमरकंटक ,  अध्यक्षता जगत् गुरु महाराज श्री दंडी महाराज जी हनुमान जी धाम खाम्हीडोल , विशिष्ट अतिथि   प्रेम कुमार त्रिपाठी संरक्षक ब्राह्मण समाज सेवा समिति,  रामनरेश त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता , शंभू प्रसाद शर्मा, पूर्व महामंत्री ब्राह्मण समाज सेवा समिति,   प्रमोद शर्मा संरक्षक ब्राह्मण समाज सेवा समिति, श्रीमती प्रवीण द्विवेदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती सुधा शर्मा संरक्षक ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने  मंचीय कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संबोधित किया।

*हजारों गणमान्य जनों ने की सहभागिता*

समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश द्विवेदी , महामंत्री अनिल तिवारी, संगठन मंत्री ब्रजभूषण शुक्ला के साथ कार्यक्रम में जिले भर से  सैकडों गणमान्य लोग, पदाधिकारियों ,बटुकों और उनके परिजनों ने  उपस्थित होकर उपनयन  संस्कार एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया |

 अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ने बोलेरो को मारी टक्कर


 

 अनूपपुर । देवहरा चौकी अंतर्गत सुबह करीब 7 से 8 के बीच  अनूपपुर से धिरौंल होते हुए बुढार की ओर जाती हुई बोलेरो क्रमांक एमपी 04 टीबी 2334 को नदी से चोरी की रेत लेकर आती हुई ट्रैक्टर जिसमें नंबर नही है। किसी ने  ट्रैक्टर चालक को सूचना दिया की खनिज विभाग अधिकारी ईशा वर्मा गाड़ी पकड़ने आ रही है ,खबर सुनते ही चोरी की रेत से भरी  ट्रैक्टर को लेकर भागने की जल्दबाजी में लेकर भागते समय सामने से आ रही बोलेरो में ठोक दिया हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार । मौके में पहुंची देवहरा चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा एवं उनकी टीम ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए  मामले को पंजीयन कर जांच में जुटी देवहरा पुलिस ।

 एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के विशेष संदर्भ में उच्च शिक्षा में उन्नत शिक्षण और कक्षा वितरण तकनीकों के लाभ और उपयोग सभी को मिले: प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी


  

 संपादित पुस्तक का विमोचन और ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा पर्यटन प्रबंधन विभाग, आईजीएनटीयू के सहयोग से आयोजित एक सप्ताह की एफडीपी का हुआ उद्घाटन 

अमरकंटक ।  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में पर्यटन प्रबंधन विभाग के सहयोग से ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 21 से 25 अप्रैल 2025 तक ‘उच्च शिक्षा में उन्नत शिक्षा शास्त्र और कक्षा वितरण संवर्धन तकनीक’ पर एक सप्ताह की एफडीपी का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी,  अंजन चौधरी,  आईआईटी गुवाहाटी के ईएंडआईसीटी अकादमी के रिसोर्स पर्सन, प्रो. एस. के. बराल, डीन  एफसीएम, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, पर्यटन प्रबंधन विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष, डॉ. अनिल कुमार टम्टा, एफडीपी कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर, डॉ. रोहित रवींद्र बोर्लिकर, डॉ. जयप्रकाशनारायण जी, डॉ. केशव सिंह राठौड़ एवं  साहिल शर्मा, आईआईटी गुवाहाटी के ईएंडआईसीटी अकादमी के सहायक परियोजना वैज्ञानिक उपस्थित थे। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए प्रो. गौरव त्रिवेदी, आईआईटी गुवाहाटी के ईएंडआईसीटी अकादमी के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर थे।

प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के विशेष संदर्भ में उच्च शिक्षा में उन्नत शिक्षण और कक्षा वितरण तकनीकों के लाभ और उपयोग पर प्रकाश डाला। इस एफडीपी के रिसोर्स पर्सन  अंजन चौधरी ने शिक्षण में आवश्यक एटीट्यूड क्राफ्टिंग, मेंटरिंग तकनीक, व्यक्तित्व विकार, एंकरिंग इमोशन और जीवन कौशल पर ध्यान केंद्रित किया। प्रो. एस. के. बराल, डीन एफसीएम ने दुनिया भर में उच्च शिक्षा में व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और कर्नाटक के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस एफडीपी में कई समूह गतिविधियां, अनुभवात्मक शिक्षण और मूल्यांकन किए गए। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न शिक्षण विधियों और कक्षा वितरण तकनीकों को सीखा जो सभी प्रतिभागियों के लिए आज के युग में बहुत उपयोगी है । ई एंड आईसीटी अकादमी, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा दिए गए सभी मॉड्यूल और अध्ययन सामग्री शिक्षण विधियों में बहुत उपयोगी हैं।

25 अप्रैल 2025 को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और एफसीएम सभागार में समापन सत्र आयोजित किया गया।


 *अच्छे खानपान और नियमित दिनचर्या से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी


 *विश्व विद्यालय में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन*

  IGNTU में अपने क्षेत्र के जानकार चिकित्सक समय समय पर आते रहेंगे : प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी

स्वस्थ्य शरीर मतलब अनमोल शरीर अगर शरीर स्वस्थ्य है और निरोगी है  तो समझिए आप अनंतकाल तक जीवन जी सकेंगे।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आज का दिन शैक्षणिक गैर शैक्षणिक विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बेहद अहम रहा।IGNTU के प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी  दिन-प्रतिदिन नई इबारत लिख रहे है।आज  विश्व विद्यालय में एक दिवसीय मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई थी।मेडिकल कैंप में नामचीन डाक्टरों ने शिरकत किया। डॉ राजीव लोचन भांजा वरिष्ठ कंसलटेंट कार्डियोलॉजी, डॉ कविता बब्बर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ पुष्पेंद्र जनरल फिजिशियन एवं डॉ रुचि ने कैंप में आए सभी लोग से बातचीत एवं लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर कुछ टिप्स भी दिए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रभारी कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि लोगों को अच्छी चिकित्सा मिले ये उनका हक है।प्रभारी कुलपति ने कहा कि समय समय पर विश्व विद्यालय में मेडिकल कैंप का आयोजन होता रहेगा।मेडिकल कैंप में देश के अलग- अलग कोने से अच्छे और मशहूर डॉ विश्व विद्यालय बुलाएं जायेगे।क्योंकि मैं इस विश्व विद्यालय का अभिभावक हूं तो अभिभावक का कार्य होता है अपने परिवार और बच्चों का अच्छी तरीके से ध्यान रखना।इस दौरान विश्व विद्यालय  कुलसचिव प्रो.मूर्ति, प्रो ए. के. शुक्ला प्रो डॉ तरुण ठाकुर सहित तमाम शैक्षणिक सदस्यों एवं गैर शैक्षणिक सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहें।


**पुलिस अधीक्षक अनूपपुर का नवाचार गांव-गांव में लगाई जा रही है ट्रैफिक चौपाल ,लोगों को पढ़ाया जा रहा है यातायात नियमों का पाठ**


**प्रत्येक गांव में एक ग्रामीण युवा को  ट्रैफिक मित्र के रूप में चुना जा रहा है, जो सड़क दुर्घटनाएं रोकने के प्रयासों में बनेंगे सहभागी**

 अनूपपुर । सड़क दुर्घटना घटित होने का मुख्य कारण वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन ना करना या नियमों के प्रति अनभिज्ञता होना है , पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा एक नवाचार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए गांव- गांव में जाकर ग्रामीण जनों के बीच ट्रैफिक चौपाल आयोजित की जा रही है,जिसके माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना के कारण ट्रैफिक रूल्स एवं सुरक्षा के उपाय बताया जा रहे हैं।

             आज यातायात प्रभारी अनूपपुर ज्योति दुबे द्वारा ग्राम पसला में ट्रैफिक अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पसला गांव के निवासियों को रोड पर चलते समय क्या- क्या सावधानियां रखना है,

वाहन चलाते समय हेलमेट और शीट बेल्ट लगाने से लाभ गुड सेमरिटन योजना , हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी ड्रिंक एंड ड्राइव तथा ओवर स्पीड किस प्रकार दुर्घटना का कारण बनते हैं विस्तार से बताया रोड पर चलते समय ब्रेकिंग डिस्टेंस ओवरटेक करने के तरीके आदि के विषय में बताया। कार्यक्रम में   ट्रैफिक पुलिस,गांव की सरपंच संत्री सिंह सहित 60 से लोग उपस्थित रहें। 

**ट्रैफिक मित्र**कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोगी भूमिका निभाने में रुचि रखने वाले राजकुमार पटेल और राहुल पटेल को ट्रैफिक मित्र के लिए चयनित किया गया जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सदस्यता दिलाई जाएगी ।

**यातायात पुलिस अनूपपुर*


 एक मई को मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के नाम कलेक्टर को देगें 21 सूत्री मांगपत्र

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों के लिये सभी जिला मुख्यालयों में करेगा प्रदर्शन

अनूपपुर । मध्यप्रदेश के सभी पत्रकारों के हितों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ  आगामी 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रांताध्यक्ष  शलभ भदौरिया के नेतृत्व में सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के नाम कलेक्टर को 21 सूत्री मांग पत्र सौंपेगे।

    मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांताध्यक्ष  शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलों की भांति शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर,उमरिया जिले में यहां निवासरत सभी प्रदेश ,संभाग एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में अनूपपुर जिलाध्यक्ष राजेश पयासी, शहडोल जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परिहार एवं उमरिया जिलाध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में संबंधित जिलों के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे ।

     अनूपपुर जिले में कलेक्टर  हर्षल पंचोली को एक मई को देने की तैयारी कर ली गयी है। इसे लेकर विगत दिवस अनूपपुर में आयोजित संभागीय बैठक में आवश्यक चर्चा की गयी है। शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया है कि जिले में निवास रत सभी सम्मानित प्रदेश पदाधिकारी, सभी सम्मानित संभागीय पदाधिकारी और जिले के समस्त पदाधिकारी और सम्मानित सदस्यों को आमंत्रित करें और रैली के शक्ल में जिला कलेक्टर को यह ज्ञापन सौंपेंगे । जिले के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से निवेदन किया गया है कि

 1 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सोन नदी के तट पर शिव मन्दिर परिसर में एकत्रित होगें और यहां से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी।

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget