भोपाल पुलिस पर प्रश्न चिन्ह। *क्या बिक गई पुलिस* narmadanewstimes.in

 *भोपाल पुलिस पर प्रश्न चिन्ह।

  *क्या बिक गई पुलिस* 


 

 भोपाल /पत्रकार आरती परिहार के  साथ हुई घटना पर अशोक गार्डन थाने में आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि कवरेज  करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला द्वारा धक्का मार कर नीचे गिरा दिया गया और बद्तमीजी की गई की पर अशोक गार्डन थाना प्रभारी इस मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। आरती परिहार के द्वारा  घटना की आवेदन 29/10/23 को  दिया गया था परन्तु पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की यह निंदनीय है और पुलिस की अकर्मण्यता का प्रतीक है जन चर्चा है कि पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी की जेब में नोटों की गड्डी चली गई। पुलिस महानिदेशक से निवेदन है कि पुलिस की छवि को खराब होने से रोकने के लिए संबंधित अधिकारी का तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच करें वरना उसके द्वारा चुनाव मतदान में भी अनियमितता की जायेगी। अतः 

 उचित कार्यवाही की अपेक्षा है।


एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget