*मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
अनूपपुर/ 01 नवम्बर 2023 मध्यप्रदेश के 68 वें स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2023 को जिला मुख्यालय के जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) भवन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। सशस्त्र बल के जवानों ने सलामी दी इस शुभ अवसर पर वन मण्डलाधिकारी एस.के. प्रजापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सी पी पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, होमगार्ड कमान्डेन्ट उइके सहित बड़ी संख्या में शासकीय सेवक उपस्थित थे।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपने उत्तरदायित्व को कर्तव्य भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
*देशभक्ति के रंग की शासकीय इमारतों में की गई लाइटिंग*
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2023 की पूर्व संध्या से ही संयुक्त जिला कार्यालय सहित सरकारी इमारतों में देशभक्ति के रंग की लाइटिंग की गई थी।