अमरकंटक में भदोही यू पी के श्री यथार्थ सेवा समिति द्वारा नर्मदा परिक्रमावासी , संत महात्माओं की सेवा की गई प्रारंभ narmadanewstimes.in

 अमरकंटक में भदोही यू पी के श्री   यथार्थ सेवा समिति द्वारा नर्मदा परिक्रमावासी , संत महात्माओं  की सेवा की गई प्रारंभ ।।






 परमहंस धारकुंडी आश्रम अमरकंटक में ठहरने , भोजन आदि की व्यवस्था समिति द्वारा बनाई गई ।।  

 अमरकंटक -श्रवण उपाध्याय

  

     मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली  पवित्र नगरी अमरकंटक में  श्री यथार्थ परमार्थ सेवा समिति भदोही (उ प्र) द्वारा  साधु , संत एवं पैदल चलकर मां नर्मदा जी की परिक्रमा करने वाले परिक्रमा वासियों को अमरकंटक के वार्ड क्र. 06 कपिलधारा रोड़ पर स्थित  परमहंस धारकुंडी आश्रम में उन सब लोगों की ठहरने , भोजन , स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था श्री विमला नंद महाराज ( श्री परमहंस आश्रम महादेवा ) भदोही उत्तर प्रदेश स्थित आश्रम समिति द्वारा की गई हैं । इसके साथ ही साथ अमरकंटक के अन्य क्षेत्रों में समिति के द्वारा नर्मदा मंदिर , माई की बगिया आदि स्थानों में नर्मदा परिक्रमावासियों को भोजन की व्यवस्था की गई है । समय समय पर कंबल , वस्त्र आदि व्यवस्था अनुसार वितरित किया जाता रहेगा । यह समिति उत्तर प्रदेश के भदोही में बच्चों को निशुल्क शिक्षा व सनातन धर्मशास्त्र गीता , रामचरितमानस महापुरुषों का जीवन चरित्र आदि की शिक्षा का संस्कार दे कर बच्चों का चरित्र निर्माण करने में श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है । इस समिति में ४५०० बच्चें शिक्षा संस्कार पा रहे हैं । यह समिति उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , गुजरात व महाराष्ट्र में कार्य कर रही हैं । इस समिति का संचालन  श्री विमलानंद जी महाराज श्री परमहंस आश्रम महादेवा गंगा तट घाट भदोही उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है । स्वामी जी ने बताया की यह सेवा कार्य समिति के द्वारा सारा कार्य किया जा रहा हैं , जो की अमरकंटक में यह सेवा कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं । आज चंद्रदर्शन अगहन शुक्ल पक्ष द्वितीया दिन गुरुवार १४-१२-२०२३ को नर्मदा परिक्रमावासियों , साधु संतो , कन्याओं को भोजन करवाकर इस योजना का शुभारंभ किया गया , जिसमें भोजन के साथ ही साथ कंबल आदि वितरित भी किया गया । परमहंस आश्रम , माई की बगिया , नर्मदा मंदिर में भोजन (भंडारा ) कराया गया । यह कार्य नर्मदा परिक्रमा वासियों , साधु संतो हेतु निःशुल्क निरंतर आगे भी चलता रहेगा । यह सेवा कार्य मां नर्मदा जी की कृपा से शुरू हुआ हैं आगे भी उनकी ही कृपा से निरंतर निःशुल्क चलता रहेगा । यह सेवा कार्य समिति द्वारा , समिति के सेवादल द्वारा संचालित होता रहेगा ।

अमरकंटक में मां नर्मदा परिक्रमा करने वालो भक्तों या दूर दराज से पधारे साधु संतो के लिए एक सुनहरा अवसर भी हैं और समिति द्वारा बेहतरीन सेवा कार्य भी । अमरकंटक में स्थित  परमहंस धारकुंडी आश्रम के महंत बाबा लवलीन महाराज ने इस सेवा कार्य में अपना सहयोग देकर समिति का सम्मान बढ़ाया ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget