बरगवा हनुमान मंदिर में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है narmadanewstimes.in

 बरगवा हनुमान मंदिर में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक भव्य  राम कथा का आयोजन किया जा रहा है l



अनूपपुर । बरगवा हनुमान मंदिर में  कलश यात्रा पंचांग पूजा 19 जनवरी को हनुमान मंदिर बरगवा से प्रारंभ की जाएगी पूरे बरगवा में कलश यात्रा निकली जाएगी और कलश यात्रा वापसी होकर राम कथा का गायन किया जाएगा हर्षोल्लास के साथ कहने में खुशी हो रही हैं कि जिस प्रकार राम जी 14 वर्ष के वनवास को पूर्ण कर के अयोध्या पधारे तो सम्पूर्ण अयोध्या वासी दीपावली उत्सव मनाने लगे ।

आज पुनः वही स्वरूप अयोध्या में राम  मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दिन हैं समस्त भारत वासी आज इस उत्सव को पुनः अपने जीवन में संजो कर रख रहे इसी पुण्य कार्य में हमारे प्राचीन बरगवा  हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में त्रिदिवसीय रामकथा का आयोजन हनुमान जी की प्रेरणा से प्रेरित  होकर पंडित अजय मिश्रा जी के मार्गदर्शन में संपन्न होने जा रहा हैं  इस पुनीत अवसर पर आप सभी श्रद्धालु भक्तगण सपरिवार  सादर आमंत्रित हैं l प्रधान पुजारी पंडित अजय मिश्रा पंडित अविरल मिश्रा नीरज मिश्रा हनुमान मंदिर बरगवा


 **कार्यक्रम विवरण**

19 जनवरी 2024 कलश यात्रा पंचांग पूजन  राम कथा  प्रारंभ 

20 जनवरी 2024राम विवाह  आदि कथा 

21 जनवरी रावण संहार अयोध्या आगमन कथा 

22 जनवरी प्रतिष्ठा महोत्सव  पूर्णाहुति भंडारा 

कथा स्थल श्री सिद्ध हनुमान मंदिर बरगवा धाम 

तहसील जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश 


कथावाचक  पूज्य आचार्य सत्यम दुबे जी महाराज 

उज्जैन नगरी 

7509543499

7000651806

आचार्यगण

1 पंडित नीरज मिश्रा जी

2 आचार्य राम सुशील मिश्र जी

3 आचार्य राज नारायण मिश्र जी

4 आचार्य विक्रम पाठक  जी

5 आचार्य दीपक पयासी जी

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget