*अमरकंटक में 3, 4 एवं 5 फरवरी को आयोजित होगा भव्य नर्मदा महोत्सव
*
अनूपपुर। अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित करने वाली मां नर्मदा की उद्गम स्थली अनूपपुर जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में तीन, चार एवं पांच फरवरी को तीन दिवसीय धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन और एडवेंचर खेलों का समागम अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2025 में देखने को मिलेगा इस महोत्सव को और अधिक रोमांचक बनाने हेतु पहली बार रोमांचक गतिविधि के साथ ही टेंट सिटी, और लेजर लाइट शो आयोजन को भव्यता प्रदान करेगा।
*3 फरवरी से प्रारंभ होगा तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम*
नर्मदा जयंती 4 फरवरी के 1 दिन पूर्व से आरंभ होने वाले इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में धर्म, संस्कृति, आस्था और पारंपरिक कला, भक्ति, धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ भव्यता एवं विविधता प्रदान करने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित होगी। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव-2025 की जानकारी देते हुए बताया है कि नर्मदा जयंती के एक दिन पूर्व यानी 3 फरवरी 2025 से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव-2025 के पहले दिन 3 फरवरी को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास अमरकंटक स्थित मैकल पार्क पर आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 10 से दोपहर 1:00 बजे तक मां नर्मदा शोभा यात्रा मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से दीनदयाल चौक तक आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात अखंड कीर्तन मां नर्मदा मंदिर परिसर में अपरान्ह 1 बजे से प्रारंभ होगा। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2025 का उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से रामघाट अमरकंटक में आयोजित होगा। शांय 6:30 से रामघाट में महा आरती एवं लेजर लाइट शो आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 8:00 बजे से रामघाट परिसर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।
*नर्मदा जयंती 4 फरवरी को पूजन, हवन, कन्या भोज, महा आरती के साथ हंसराज रघुवंशी देंगे विशेष प्रस्तुति*
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया है कि 4 फरवरी 2025 मंगलवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास मैकल पार्क में, पूजन एवं हवन प्रातः 10:00 बजे से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में कन्या भोज एवं महाप्रसाद दोपहर 12:00 से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में महाआरती एवं लेजर लाइट शो शाम 6:30 बजे से रामघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रामघाट परिसर में तथा विशेष प्रस्तुति के रूप में भक्ति गीतों के प्रख्यात गायक बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा शाम 8:00 से सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित मेला ग्राउंड में दी जाएगी
*5 फरवरी को सांस्कृतिक संध्या, सम्मान समारोह के साथ होगा समापन*
अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2025 के तहत तीन दिवसीय आयोजन का समापन 5 फरवरी बुधवार को आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया है कि महोत्सव के तीसरे दिवस प्रातः 7:00 बजे से 8:00 तक योगाभ्यास कार्यक्रम मैकल पार्क में दोपहर 2 से शाम 6:00 बजे तक रामघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:30 से महाआरती एवं लेजर लाइट शो रामघाट परिसर में तथा स्थानीय लोक कला मंच सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह शांय 8:00 बजे से रामघाट में आयोजित होगा इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.