जिला जेल में स्वास्थ्य एवं निक्षय शिविर का किया गया आयोजनnarmadanewstimes. in

 जिला जेल में स्वास्थ्य एवं निक्षय शिविर का किया गया आयोजन


316 निरुद्ध कैदियों का किया गया जांच एवं उपचार

अनूपपुर । 31 जनवरी 2025  जिला जेल अनूपपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं निक्षय शिविर का आयोजन किया गया जिला जेल में निरुद्ध 316 कैदियों की एचआईवी, सिफीलिस जांच के साथ ही अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं उपचार किया गया शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस सी राय जेल अधीक्षक  इंद्रदेव तिवारी, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती प्रियंका नागपुरे ,श्रीमती प्रभा सिंह राठौर, लैब टेक्नीशियन  मिथिलेश राठौर , भाई लाल पटेल श्रीमती कविता गुप्ता काउंसलर  राहुल चंदेल ने उपस्थित रहकर शिविर में सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget