*बाबा हंसराज रघुवंशी की भक्तिमय गीतों के सुरों में झूमे श्रद्धालु एवं श्रोता*narmadanewstimes. in

 *बाबा हंसराज रघुवंशी की भक्तिमय गीतों के सुरों में झूमे श्रद्धालु एवं श्रोता*


 *बाबा हंसराज रघुवंशी के ओजस्वी भक्तिमय गीतों से रूका समय का पहिया* 

*बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा नर्मदा अमरकंटक महोत्सव पर दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति* 

अनूपपुर ।   अमरकंटक नर्मदा महोत्सव-2025 के द्वितीय दिन नर्मदा प्रकोट्त्सव के अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक बाबा  हंसराज रघुवंशी द्वारा अमरकंटक मेला ग्राउंड में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में अलग ही जान डाल दी। बाबा हंसराज रघुवंशी ने सुरों की शक्ति से सभी आगंतुकों को अवगत कराया। सुरमयी गीत एवं भजनों के साथ संगीत के मिश्रण ने ऐसा रंग जमाया की कुछ समय के लिए समय का पहिया रुक गया। सारी चिंता छोड़कर श्रोतागण संगीत के सुरमयी धारा में बाबा  हंसराज रघुवंशी के साथ हो लिए। जिनकी भक्ति में गीतों के सुरों में लोग झूम उठे। बाबा  हंसराज रघुवंशी ने भोले शंकर शिव शंभू से ओतप्रोत भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी। जिसमें जय शिव शंभू.., राधे राधे..., शिव समा रहे मुझमें.., लगी तो तुमसे लगन मेरे शंकरा..., मेरा भोला है भंडारी...., शिव कैलाश के वासी...जैसे मनभावन भक्ति गीतों से लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया।

*बाबा रघुवंशी के ओजस्वी प्रस्तुति ने दर्शकों को किया कायल

ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध गायक  हंसराज रघुवंशी के ओजस्वी प्रस्तुति ने दर्शकों को कायल कर दिया। सभी दर्शकों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों को अपना कायल बना दिया। कोई उनके ओजस्वी एवं प्रभावी प्रस्तुति की तारीफ कर रहा था, तो कोई आशीर्वाद दे रहा था। उनकी भक्तिमय गीतों ने भगवान शंकर के प्रति आस्था एवं समर्पण से अवगत कराया। 

 *अमरकंटक का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत एवं अविस्मरणीय*

विश्व ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध गायक बाबा  हंसराज रघुवंशी ने कार्यक्रम समापन के दौरान कहा कि पर्यटन एवं धार्मिक नगरी अमरकंटक का प्राकृतिक सौंदर्य अविस्मरणीय है। उन्हें अमरकंटक आकर बहुत अच्छा लगा और वह बार-बार अमरकंटक आना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अमरकंटक का जलवायु, वातावरण, प्राकृतिक सौंदर्य, नर्मदा मंदिर, सघन वन तथा नदिया अद्भुत एवं अविस्मरणीय है। अमरकंटक में बिताया गया हर क्षण मेरे लिए सदैव सुखद स्मृतियों में रहेगा।

 *सुप्रसिद्ध गायक बाबा  हंसराज रघुवंशी का किया गया स्वागत*

कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध गायक बाबा हंसराज रघुवंशी का मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (राज्य मंत्री) स्वतंत्र प्रभार  दिलीप जायसवाल, मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, कलेक्टर  हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक  मोती उर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष  हीरा सिंह श्याम ने जनजातीय कला की परंपरागत गोंडी पेंटिंग भेंट किया तथा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु एवं लोगों ने तालियों की करतल ध्वनि से बाबा  हंसराज रघुवंशी का स्वागत किया। कार्यक्रम में अपार जनसंख्या समूह का सैलाब उमड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget