भैषज शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की याद में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में भैषज संकाय ने राष्ट्रीय भैषज शिक्षा दिवस मनायाnarmadanewstimes. in


भैषज शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की याद में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में भैषज संकाय ने राष्ट्रीय भैषज शिक्षा दिवस मनाया


अमरकंटक ।भैषज शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की १२३वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय के भैषज संकाय ने राष्ट्रीय भैषज शिक्षा दिवस मनाया।कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना एवं प्रो. श्रॉफ को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। प्र.कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए लोगो को भैषज शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ के पद चिन्हों पर चलने की बात कही। विभागाध्यक्ष डॉ ऋषि पालीवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया एवं डॉ प्रणय सोनी ने प्रो. श्रॉफ का आत्मवृत्त का वाचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैषज संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. सब्यसाची मैती ने प्रो. श्रॉफ की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डा. अखिलेश तिवारी ने किया। डा. कुंजबिहारी सुलखिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भैषज संकाय के  विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसमें विभाग के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के उपलक्ष्य में ई-पोस्टर, क्विज, भैषज माडल और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें ई-पोस्टर प्रतियोगिता में हर्षित यादव, आयुषी सोनी, कृति सोनी, एवं रितिका पंड्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान  प्राप्त किया साथ ही क्विज प्रतियोगिता में भैषज डिप्लोमा समूह, स्नातक समूह एवं स्नातकोत्तर समूह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह निबंध लेखन प्रतियोगिता में रेखा यादव, सरगम वर्मा, ममता सिंह एवं साहिल कुजूर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। भैषज माडल प्रतियोगिता में ख़ुंशी कुमारी एवं मनीष पाण्डेय ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही भैषज विभाग के पूर्व छात्र रहे  मयंक राज पाल, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास फार्मा कानपुर का व्याख्यान कराया गया। कार्यक्रम में प्रो. सब्यसाची मैती, डा. ऋषि पालीवाल, डा. के एस राव, डॉ कुंजबिहारी सुलखिया, डा. अखिलेश तिवारी, डा. प्रणय सोनी, डा. धर्मेश सिसोदिया, रोम साहू, तेजकुमार बिस्वास सहित अन्य गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं विभाग के विद्यार्थी उपस्तिथ रहे। सभी विजेताओं, वक्ताओं तथा आयोजन समिति के सदस्यों को प्रमाण -पत्र, शॉल और श्रीफल के साथ सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget