मोनिका पाण्डेय को मिली पीएचडी उपाधि, परिवार और ससुराल में खुशी की लहरnarmadanewstimes. in

  मोनिका पाण्डेय को मिली पीएचडी उपाधि, परिवार और ससुराल में खुशी की लहर


 

सतना । मध्य प्रदेश के सतना जिले के ग्राम करही कला की निवासी श्रीमती मोनिका पाण्डेय को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) इंदौर के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज से डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने प्रोफेसर कृष्णन हजेला के कुशल मार्गदर्शन में अपनी थीसिस "आइसोलेशन प्यूरिफिकेशन एंड बायोकेमिकल कैरेक्टराइजेशन ऑफ अ प्रोटीज फ्रॉम आर्टोकार्पस हेटेरो फिलस सीड्स" का सफलतापूर्वक बचाव किया।

मोनिका पाण्डेय के पिता,  एम .पी पाण्डेय इंदौर एयरपोर्ट में सीआईएसएफ में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है और माता वीना पाण्डेय सहित उनका पूरा परिवार इस उपलब्धि पर बेहद गौरवान्वित है। उनके माता-पिता ने इस पूरी यात्रा में उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया और उन पर विश्वास रखा। 

मऊगंज जिले के ग्राम पैपखार में विवाहित मोनिका के पति, सीएसआईआर एएमपीआरआई भोपाल में वैज्ञानिक डॉ. अविनाश तिवारी भी उनकी इस सफलता पर अत्यंत प्रसन्न हैं। DAVV समुदाय ने मोनिका की प्रतिबद्धता और उनके उच्च गुणवत्ता वाले शोध की सराहना की है, जो उनके गृह नगर और विश्वविद्यालय दोनों के लिए गर्व का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget