जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में शा. उ. मा. वि. लपटा के विद्यार्थियों ने पहला स्थान किया प्राप्त
अनूपपुर । 04 /08/ 2025 मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अनूपपुर में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 115 विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता अंतर्गत प्रथम चरण के लिखित परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे के मध्य आयोजित किया गया, जिसमें से अधिक अंक प्राप्त श्रेष्ठ 06 टीम ने मल्टीमीडिया राउंड में अपना स्थान बनाया। क्विज मास्टर शिवदत्त पाण्डेय द्वारा मल्टीमीडिया राउंड कराया गया, जो कि 10 राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लपटा ने सर्वाधिक 410 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लिखित परीक्षा में भी इन्होंने 100 में 82 अंक प्राप्त किया। दोनों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सफल हुए। द्वितीय स्थान पर शासकीय मॉडल स्कूल अनुपपुर,तृतीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनुपपुर रहें। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले सभी टीम को मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 3 दिन 2 रात के लिए मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल का भ्रमण करने का अवसर प्राप्त हुआ। चौथे स्थान पर शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनुपपुर, पांचवे स्थान पर अशासकीय विद्यालय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी एवं छठवें स्थान पर बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी रहें। इन्हें मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 2 दिन 1 रात के लिए मध्यप्रदेश की किसी भी पर्यटन स्थल के भ्रमण का अवसर प्राप्त होगा।
सभी टीम ने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से पुरस्कार में मेडल एवं भ्रमण के लिए कूपन प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर आर्माें, सहायक संचालक ओमकार सिंह धुर्वे, एम पी टी हॉलीडे होम्स अमरकंटक के प्रबंधक अतुल अस्थाना, पर्यटन प्रबंधक अजय अग्रवाल, एडीपीसी रमसा एवं नोडल देवेश सिंह, एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार उपस्थित थें।