*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
*
अनूपपुर । जिला के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना के द्वारा कारगिल युद्ध के वीर नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में विचार गोष्ठी, चित्र- प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री चलचित्र का प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या छात्र/छात्राओं सहित शैक्षणिक स्टॉफ की सहभागिता रही। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. विनोद कुमार कोल, डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, डॉ. सूरज पारवानी , डॉ. तरन्नुम सरवत, श्रीमती ज्योति रौतेल और डॉ. सतेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम के आयोजन में सहभागिता कर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने हमारे सेना के वीरता , साहस और जज्बे को सलाम किया।