स्कूल भवन निर्माण की राशि लंबित, अभिभावकों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
अनूपपुर। आज दिनांक 15 /09 /2025 को स्कूल के अभिभावक जिनके नाम- नंदन सिंह धुर्वे, कुंवर सिंह, मनोज आदि के द्वारा अनूपपुर कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया की विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पालाडिगवार में खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत राशि से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में विद्यालय भवन निर्माण हेतु 14 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। इसके उपरांत द्वितीय वर्ष 2023-24 में ही भवन निर्माण का कार्य समय सीमा में संपन्न कर लिया गया और 01 अप्रैल 2024 से नवीन भवन में कक्षाओं का संचालन भी प्रारंभ हो चुका है।
हालांकि, निर्माण कार्य पूर्ण हुए लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण में उपयोग की गई सामग्री का संपूर्ण भुगतान अब तक नहीं हो पाया है, वहीं प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर इंद्रजीत राजपूत जी का हार्ट सर्जरी हुआ है, और रुपया चुकाने को लेकर काफी चिंतित हैं । स्कूल प्रबंधन समिति पालाडिगवार को अंतिम किस्त की राशि न मिलने से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से जिला समन्वयक महोदय को अंतिम भुगतान हेतु 02/08/2025 को आवेदन दिया गया था जिसका आज दिनांक तक कोई समाधान नहीं हो पाया।
कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत अंतिम किस्त ₹2 लाख शीघ्र जारी कराने की मांग की गई है, ताकि बकाया भुगतान किया जा सके और स्कूल प्रबंधन की वित्तीय समस्याओं का समाधान हो सके।

