प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर भारतीय संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजनnarmadanewstimes. in

 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर

भारतीय संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन


अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में भारतीय संविधान दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना, और प्राध्यापकों, विद्यार्थी प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नमंच (क्विज़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य, भारत के राजनीतिक ढांचे, राष्ट्रीय प्रतीकों तथा ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों ने बड़ी सक्रियता से भाग लिया और उत्कृष्ट ज्ञान का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मौलिक अधिकार विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने संविधान में निहित अधिकारों को प्रभावशाली और प्रेरक स्लोगन के माध्यम से अभिव्यक्त किया। विद्यार्थियों ने नागरिक स्वतंत्रता, समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा न्याय से जुड़े संदेशों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य के मार्गदर्शन में किया गया। प्राचार्य ने संविधान दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि प्रस्तावना केवल कुछ शब्द नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक चरित्र और मूल्यों की आत्मा है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget