शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब द्वारा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न
अनूपपुर । शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) अनूपपुर इकाई तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विविध गतिविधियों की श्रृंखला के अंतर्गत पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, स्वास्थ्य जागरूकता तथा रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अनिल कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि "युवा पीढ़ी समाज में सकारात्मक परिवर्तन की आधार शिला है, इसलिए जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का महत्व अत्यंत आवश्यक है।"
कार्यक्रम में 'एड्स जागरुकता जानकारी ही सुरक्षा' विषय पर महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों बरखा केवट, तय्यैबा खातून, वंदना पटेल, राधेश्याम, संदीप यादव, निहारिका गौतम, माया चौधरी ,शमा परवीन ,रविकांत, उमांसी चौधरी, पिंकी, सुहानी कहार ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों ने एड्स जागरूकता, स्वास्थ्य संरक्षण, रक्तदान की महत्ता, सामाजिक उत्तरदायित्व, तथा सुरक्षित जीवन व्यवहार जैसे विषयों पर अत्यंत प्रभावशाली और संदेश पूर्ण पोस्टर प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का आयोजन NSS जिला संगठक डॉ.ज्ञानप्रकाश पाण्डेय,कार्यक्रम अधिकारी पूनम धांडे एवं डॉ.तरून्नुम सरवत तथा रेड रिबन क्लब के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में जागरूकता तथा रचनात्मक सोच को बढ़ाने का माध्यम हैं और समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करती हैं।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों के निरंतर संचालन की बात कही।

