शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में विश्व एड्स दिवस पर रंगोली एवं ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन
अनूपपुर । विश्व एड्स दिवस के अवसर 01 दिसंबर 2025 को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।
रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा- आरती नायक, अमीषा राठौर ,छाया रजक, पूजा देवी, राधिका, माया, संजना,अंबे गुप्ता, मनीषा मिश्रा, मोहवती देवी ने लाल रिबन को आशा, विश्वास और जन-जागरूकता का प्रतीक बताते हुए आकर्षक एवं संदेश पूर्वक रंगोलियों का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने सामाजिक संवेदनशीलता, भेदभाव-मुक्त व्यवहार और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने का संदेश अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे महाविद्यालय ने सराहा।
दूसरी ओर, ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज़ के माध्यम से छात्रों ने एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण, रोकथाम, भ्रांतियों एवं जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को जाना। इस प्रतियोगिता ने छात्रों की जानकारी को समृद्ध करने के साथ ही उनके भीतर जागरूक नागरिक बनने का भाव भी प्रबल किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अनिल कुमार सक्सेना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों में ज्ञानवृद्धि करते हैं, बल्कि समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में भी प्रेरक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ.ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी पूनम धांडे, के मार्गदर्शन में किया गया, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया साथ ही छात्रों ने जागरूक, स्वस्थ एवं संवेदनशील समाज निर्माण का संदेश दिया।

