प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गणित दिवस का भव्य आयोजन सम्पन्न
अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में विगत 22 एवं 23 दिसम्बर को ‘गणित दिवस‘ का आयोजन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का आरंभ मॉ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ । दो दिवसीय इस आयोजन के प्रथम दिवस में पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । आयोजन के द्वितीय दिवस का प्रारंभ प्राचार्य डॉ. अनिल सक्सेना एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. देवेन्द्र तिवारी, निदेशक पी.आर.टी. कॉलेज के द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. सक्सेना ने गणित के महत्व का प्रतिपादन करते हुए गणित और भौतिकी के अन्तर्सम्बंध को व्याख्यायित किया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. देवेन्द्र तिवारी ने गणित की लोकप्रियता के विविध परिदृश्यों को स्पर्श करते हुए अत्यंत सुरुचि पूर्वक अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । डॉ. जे.के.सन्त विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र ने अत्यंत रोचकता पूर्वक राजनीति में गणित के महत्व को बतलाया । डॉ. राधा सिंह, विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र, डॉ. रमा विश्वकर्मा सहायक प्राध्यापक , शासकीय महाविद्यालय जैतहरी तथा रविशंकर शुक्ल ने भी अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सूरज परवानी ने किया । इस अवसर पर डॉ. बृजेन्द्र सिंह, डॉ. अजय जायसवाल, डॉ. तरन्नुम शरबत, डॉ. मीना सिंह, डॉ. तुलसी रानी पटेल , श्रीमती ज्योति सिंह सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही । कार्यक्रम की संयोजिका कुमारी अंजली कहार ने आभार प्रदर्शन किया ।



