जागरूकता एवं संयम ही एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी उपचार — डॉ. आर. पी. सोनीnarmadanewstimes. in

 जागरूकता एवं संयम ही एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी उपचार — डॉ. आर. पी. सोनी


अनूपपुर

विश्व एड्स जागरूकता के उद्देश्य से आज 31 दिसम्बर को प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में एड्स जागरूकता विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनूपपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आर. पी. सोनी विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग डॉ. जे. के. सन्त ने की, जबकि हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में डॉ. आर. पी. सोनी ने कहा कि एड्स (HIV/AIDS) एक गंभीर लेकिन पूर्णतः रोके जा सकने वाला रोग है, बशर्ते समाज में सही जानकारी, जागरूकता और सतर्कता हो। उन्होंने एड्स के कारणों, संक्रमण के तरीकों, भ्रांतियों तथा इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का प्रयोग और असुरक्षित रक्त चढ़ाना इसके प्रमुख कारण हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि हाथ मिलाने, साथ बैठने या भोजन साझा करने से एड्स नहीं फैलता, जिसे लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. जे. के. सन्त ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल जानकारी देते हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का बोध भी कराते हैं। उन्होंने युवाओं से वैज्ञानिक सोच अपनाने और अफवाहों से दूर रहने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता आज की सबसे बड़ी सामाजिक आवश्यकता है, और ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्र-छात्राएँ समाज में सकारात्मक संदेश पहुँचाने का कार्य कर सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठक रासेयो डॉ ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. तरन्नुम सरवत, सुश्री अंजलि एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही स्वयंसेवकों — रीतिका, वर्षा, भानू एवं निहारिका ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget