स्वामी विवेकानंद जयंती पर रेडक्रॉस अनूपपुर द्वारा बृहद चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन
अनूपपुर ।भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा अनूपपुर द्वारा आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के समापन पर दो महत्वपूर्ण जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रथम कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सुदूर अंचल स्थित ग्राम पचड़ी पानी (जिला अनूपपुर) में बृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेष रूप से बैगा जनजाति के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ उठाया।
शिविर में सिकल सेल एनीमिया, एनसीडी (ब्लड प्रेशर एवं शुगर), टीबी एवं मलेरिया, सीजनल बीमारियाँ, दंत रोग, कुपोषित बच्चों की जांच एवं उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।
इस जनसेवा कार्य में लायंस क्लब ने सहयोगी संस्था के रूप में सक्रिय सहभागिता निभाई। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों, नर्सेस एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ सभी ग्रामीण जनों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई थी।
यह चिकित्सा शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक संचालित हुआ, जिसमें कुल 182 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया और उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।
द्वितीय कार्यक्रम के रूप में शासकीय मार्तंड महाविद्यालय, कोतमा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर की टीम ब्लड डोनेशन वैन के साथ उपस्थित रही, जहाँ से महाविद्यालय के युवाओं द्वारा 10 यूनिट रक्तदान किया गया। कोतमा में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रतिनिधित्व रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य उमेश विश्वकर्मा ने किया।
चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों की टोली में बीएमओ डॉ. धनीराम, डीएचओ डॉ. सुरेंद्र सिंह, सीबीएमओ डॉ मोहन सिंह श्याम,डॉ. एस एन, डॉ उईके, पिटानिया, डॉ कुलदीप परस्ते, समस्त एएनएम, एएनएम सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता , गांव के सरपंच, उप सरपंच एवं पंच तथा विद्यालय के शिक्षक की विशेष उपस्थिति रही।
रेडक्रॉस सोसायटी अनूपपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में डॉ. आर.पी. सोनी (सभापति), डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी (सचिव), अशोक शर्मा (कोषाध्यक्ष), कमलाकर गौतम (जिला प्रतिनिधि), राजकिशोर तिवारी, शिवेन्द्र कुमार द्विवेदी, महेश दीक्षित, अन्नपूर्णा शर्मा, लक्ष्मी खेड़िया, दीपक सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रेडक्रॉस द्वारा आयोजित इन सेवा कार्यों की ग्रामीण जनों एवं युवाओं द्वारा सराहना की गई तथा इसे स्वामी विवेकानंद जी के सेवा, समर्पण एवं राष्ट्र निर्माण के आदर्शों को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया गया।


