संजीवनी अस्पताल एवं संजीवनी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर रितेश कुशवाहा भोपाल में भारत गौरव से सम्मानित
श्रीराम केवट
अनूपपुर । दिनांक 24/08/2023 को होटल रैडिसन भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम भारत गौरव सम्मान 2022 2023 का आयोजन किया गया जिसमे - भारत के विभिन्न प्रदेशों से चुने गये कुछ ऐसे लोगों को सम्मान दिया गया जो अपने क्षेत्र चिकित्सक का सामाजिक कार्य एवं अन्य शोशल कार्यों अपनी भूमिका निभा रहे है दिल्ली के एक शासकीय संगठन ट्रस्ट द्वारा कुछ ऐसे लोगो का चयन कर उन्हें 2022 2023 का भारत - गौरव सम्मान प्रदान किया गया जिसमे अनूपपुर जिले के चिकित्सक कार्य हेतु Best Physician Award For Contribution In Rural & Tribal Medical Health Service के लिए डॉ. रिपेश कुशवाहा को एवं Best Gynecologist Award For Contribution In Rural & Tribal Medical Health Service के लिए डॉ. उपमा को एवं Rural & Tribal District Anuppur में बेहतरीन चिकित्सक सेवा के लिए संजीवनी हॉस्पिटल अनूपपुर को भारत - गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।