प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र बरगवां के वार्ड क्रमांक 1 में किया गया शुभारंभ
अविरल गौतम
अनूपपुर । संभाग के अनूपपुर जिला नगर परिषद बरगवां वार्ड क्रमांक 1 में प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलतः जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है ताकि जनता समझ सके की ब्रांडेड मेडिसीन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल पर उपलब्ध है साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं है जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयां के मुकाबले सस्ती होती है जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है इन औषधि केंद्रों में 1800 प्रकार की दवाइयां और 285 मेडिकल डिवाइस रखे जाते हैं सबसे खास बात यह है की ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में जन औषधि केंद्रों पर इन औषधि केंद्र में 1800 प्रकार की दवाइयां 285 ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में जन औषधि केंद्र पर इन औषधि केंद्रों में 1800 प्रकार की दवाइयां और 285 मेडिकल डिवाइस रखे जाते हैं सबसे खास बात यह है की ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में जन औषधि केंद्र में 50 से 90 फ़ीसद तक कम कीमत पर दवाई मिल जाती है क्षेत्र के सभी जनता के लिए यह औषधि केंद्र खोला गया है l

