*आस्तीन का सांप निकला अनिल गुप्ता* *भाजपा को शर्मसार किया बिसाहू लाल व अनिल गुप्ता*narmadanewstimes.in

 *आस्तीन का सांप निकला अनिल गुप्ता*

*भाजपा को शर्मसार किया बिसाहू लाल व अनिल गुप्ता*



अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा चुनाव मात्र 48 घंटा ही बचा हुआ है वहीं चुनाव पूरे सवाब में आ चुका है।

चुनावी मैदान में आमने-सामने कांग्रेस व भाजपा खड़ी है लेकिन जनता कसमों कश में फंसी हुई है जहां एक ओर भाजपा महिलाओं को इतनी सारी सुविधाएं दे रखी है और मोदी पूरे विश्व में भारत का डंका बाजा रखा है वहीं मामा और मोदी के अहसानों तले दबी जनता इन दोनों शूरवीरों के प्यार भरी कहानी का ऑडियो वीडियो वायरल होने से बिसाहू लाल महिलाओं की नजरों में इतना गिर चुके हैं कि उन्हें भुला पाना इतना आसान नहीं?

*पुष्पा ऑडियो वीडियो वायरल*

अनूपपुर की जनता की समझ से परे है कि पुष्पा ऑडियो वीडियो पिछले वर्ष का इस चुनाव में ही क्यों वायरल किया गया वैसे भी बिसाहू लाल अइयांशी के नाम पर कांग्रेस के ही जमाने से जाने जाते रहे हैं कोई नई बात नहीं ।

भाजपा चुनाव प्रभारी अनिल गुप्ता भी बिसाहू लाल की प्रजाति से बिलॉन्ग करते हैं रूपयों की खातिर यह सब कुछ कर सकते हैं जैसा की इन्होंने अपनी शादी रूपयों की लालच में आकर एक भारी भरकम महिला से शादी कर सुर्खियों में आ गए थे इनकी तारीफ जितनी भी करें उतनी कम है क्योंकि यह अपने ही संगे चाचा की संपत्ति हड़प लिया ।समय के साथ इन्होंने कई बार रूपयों का गमन कर फरारी भी कांटी लेकिन समय बलवान होने के कारण कई पदों पर विराजमान होने के कारण हमेशा अपने कर्मकांड को छुपा ही लेता था लेकिन कहावत  है कि जिस दिन पाप का घड़ा भर जाएगा वो दिन दूर नहीं।

*पूर्व विधायक रामलाल के साथ भी धोखाधड़ी*

पूर्व विधायक रामलाल रौंतेल जब दूसरी बार चुनाव लड़े थे उन दिनों अनिल गुप्ता काफी करीबी माने जाते थे यही भरोसे के साथ रामलाल जी फुनगा की जवाबदारी अनिल गुप्ता को सौंपी थी लेकिन वहां भी कांग्रेस बिसाहू लाल से साथ -गांठ कर चुनाव हरवा दिया था जबकि रामलाल जी को उसी क्षण अवगत कराया गया कि अनिल गुप्ता बिसाहू लाल सिंह जी से सौदा कर लिया है इसका एहसास चुनाव हारने के बाद रामलाल जी को हुआ।

*बिसाहू लाल और अनिल गुप्ता का छूटा पसीना*


भाजपा प्रभारी अनिल गुप्ता का घमंड उस समय चकनाचूर हुआ जब पुष्पा ऑडियो वीडियो उन्हीं ने वायरल किया जिन्हें अनिल ने टुकड़े डाले थे यह सोचकर की मेरे आगे पीछे दुम हिलाएंगे लेकिन कहावत है कि जहरीले नाग को कितना भी दूध पिलाया जाएं लेकिन उगलेगा जहर ही। वहीं इस ऑडियो वीडियो से बिसाहू लाल और अनिल गुप्ता के  छूटे पसीने मीडिया प्रभारी से बोले समाचार बना दो और पत्रकार वार्ता के  लिए बुला दो इन सब से मीडिया प्रभारी ने भी पाड़ला झाड़ लिया  और कहां की प्रभारी अनिल गुप्ता ही अब मैनेज कर ले।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget