पत्रकारों की मांग एवं समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया- कलेक्टर
अनूपपुर। पत्रकार एकता मंच अनूपपुर के बैनर तले जिले के समस्त पत्रकारों ने आज जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपने विचार एवं समस्याएं रखीं। इस दौरान पत्रकारों ने क्षेत्र में समाचार संकलन के दौरान आने वाली कठिनाइयों, सुरक्षा, मान्यता एवं संवाद व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली व पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी उचित मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र ही ठोस कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा पत्रकारों के साथ है और मीडिया समाज की आंख और कान के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले के पत्रकार उपस्थित रहे जिन्होंने एकजुट होकर प्रशासन के सामने अपनी बातें रखीं। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक रहा जिससे पत्रकारों में संतोष एवं प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव देखने को मिला।

