माहेश्वरी समाज के अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर में शहडोल संभाग माहेश्वरी समाज की भी रही सहभागिता
अनूपपुर। माहेश्वरी समाज का अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन जोधपुर (राजस्थान)में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह,विशेष अतिथि लोकसभा स्पीकर ओमप्रकाश बिरला,राज्यपाल हरिभाउ किशन रावजी वागड़े तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,जोधपुर के सांसद एवं मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
माहेश्वरी समाज के अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमित शाह ने कहा कि भारतीय इतिहास में राष्ट्रनिर्माण के अनेक कार्यों में योगदान देने वाला माहेश्वरी समाज आज इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन व स्टार्टअप के माध्यम से 'विकसित भारत' के निर्माण को गति दे रहा है।
इस समाज के द्वारा जोधपुर में आयोजित 'माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एवं एक्सपो-2026' में उद्यमियों व युवाओं से संवाद किया।यह एक्सपो भारतीय व्यवसायों को ग्लोबल एक्सपोजर देने,विभिन्न उद्योगों को एक मंच पर लाने व निर्यात के अवसर तलाशने की दिशा में अहम सिद्ध हो रहा है।साथ ही यहां माहेश्वरी समाज के गौरवमई इतिहास को चिरस्मरणीय बनाने के लिए डाक टिकट एवं समाज की पत्रिका माहेश्वरी गौरव ग्रंथ का विमोचन किया गया और इस समाज द्वारा गरीबों को आवास देने की योजना का भी लोकार्पण किया।
जोधपुर के सांसद एवं मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मिले संदेश का वाचन किया।अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के नायक संदीप काबरा को महानायक के रूप में देखकर,हर एक माहेश्वरी का सीना गर्व से भर गया।
पूरे आयोजन में जोधपुर माहेश्वरी समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने जिस अनुशासन से आए हुए सभी (लगभग 50000) समाज जनों का जो स्वागत,सत्कार व प्रेम दर्शाया,वह हमेशा हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
अधिवेशन में शहडोल संभाग की भी सहभागिता रहीं। जिसमें प्रमुख रूप से शहडोल संभाग के माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष सुनील मंत्री के नेतृत्व में शहडोल एवं अनूपपुर के माहेश्वरी समाज ने कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमें प्रमुख रूप से सुनील मंत्री,डॉ.पवन मूंदड़ा,अरुण बियानी,संध्या बियानी,कमल मूंदड़ा,संगीता मूंदड़ा,आदेश खटोड़,कीर्ति खटोड़,आलोक खटोड़,मनीष लखोटिया एवं अरविंद पच्चीसिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शहडोल संभाग के माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष सुनील मंत्री ने कहा कि जोधपुर (राजस्थान) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन अविस्मरणीय,अनूठा, अकल्पनीय,असरदार रहा।

