जिला मुख्यालय अनूपपुर के विभिन्न स्थानों के पहुंच हेतु ऑटो किराया का किया गया निर्धारणnarmadanewstimes. in

 जिला मुख्यालय अनूपपुर के विभिन्न स्थानों के पहुंच हेतु ऑटो किराया का किया गया निर्धारण


  

अनूपपुर । 24 फरवरी 2025 जिला मुख्यालय अनूपपुर के विभिन्न स्थानों के पहुुंच हेतु ऑटो का किराया निर्धारण किया गया है। इस संबंध में यातायात थाने में ऑटो चालकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में यातायात, परिवहन, नगरपालिका तथा ऑटो यूनियन के पदाधिकारी सहित ऑटो चालक उपस्थित रहें। कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ऑटो किराया निर्धारण के संबंध में अवगत कराया गया है कि रेलवे स्टेशन अनूपपुर से बस स्टैण्ड अनूपपुर का किराया 10 रुपये, सामतपुर तालाब तक 10 रुपये, कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंचायत अनूपपुर तक 20 रुपये, अमरकंटक तिराहा तक 10 रुपये, शंकर मंदिर चौक, जिला चिकित्सालय, तहसील कार्यालय, जिला न्यायालय, जिला जेल तक 20 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। इसी तरह बस स्टैण्ड अनूपपुर से पीएमसी कॉलेज (तुलसी कॉलेज), सांई मंदिर, बस्ती रोड तक 30 रुपये, एकलव्य स्कूल पुलिस लाईन तक 30 रुपये, रेलवे स्टेशन तक 10 रुपये, सामतपुर तालाब तक 10 रुपये, कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंचायत अनूपपुर तक 20 रुपये, अमरकंटक तिराहा तक 10 रुपये, शंकर मंदिर चौक, जिला चिकित्सालय, तहसील कार्यालय, जिला न्यायालय, जिला जेल तक 20 रुपये, पीएमसी कॉलेज (तुलसी कॉलेज), सांई मंदिर, बस्ती रोड तक 30 रुपये तथा एकलव्य स्कूल पुलिस लाईन तक 30 रुपये निर्धारित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget